अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में स्थित सतुपड़ा भवन (Satupada Bhavan) में आग लगने के बाद सरकार अलर्ट हैं। दरअसल, अब बड़ी सरकारी इमारतों पर नजर रखकर फायर ऑडिट (fire safety audit) करने की तैयारी की जा रही है। मंत्रालय और विंध्याचल भवन का फायर ऑडिट किया जाएगा।
मंत्रालय की सुरक्षा के लिए अधिकारियों ने बीड़ा उठाया है। मंत्रालय और भवनों के कक्षों में पड़े कबाड़ को हटाने का काम किया जाएगा। रेनोवेशन के बाद खराब हुए फर्नीचर को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सुरक्षा स्टाफ सहित कर्मचारियों के साथ मॉक ड्रिल (Mock Drill) करवाया जाएगा। साथ ही आपात स्थिति में लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का उपयोग करने की सलाह दी जाएगी।
MP में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी: शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल
उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और हॉस्टल का फायर सेफ्टी ऑडिट करवाने के भी निर्देश जारी किए हैं। शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पहले सभी कुलपति और प्राचार्यों को फायर सेफ्टी ऑडिट की हिदायत दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग को ऑडिट कराए जाने का प्रमाण पत्र भेजना होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक