भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। नदी-नाले उफान पर है। कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। भारी बारिश से जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जगहों पर निचली बस्तियों में पानी भर गया है। लोगों के घर डूब गए हैं। नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी, खरगोन, धार, अलीराजपुर और खंडवा जिले में लगातार हो रही बारिश और अतिवृष्टि पर संज्ञान लिया है। सीएम ने संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ में लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर क्विक रिस्पॉन्स करें। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीएम कार्यालय सभी जिलों से अतिवृष्टि से संबंधित सूचनाओं पर समन्वय कर रहा है।

स्मृति ईरानी ने बिना नाम लिए कमलनाथ पर बोला हमला: कहा- अधर्मी भी अब छिंदवाड़ा में संतों को बुलाने लगे

बारिश को लेकर अपडेट

  • खण्डवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। ओंकारेश्वर बांध के 23 गेटों से 45000 क्यूमेक्स पानी छोड़ना जा रहा है। नर्मदा किनारे के कई घाटों जलमग्न हो गए हैं। नर्मदा किनारे की निचली बस्तियों में पानी घुसना शुरू हो गया है। नर्मदा मोरटक्का पुल के ऊपर से बह रही है। इस वजह से इंदौर-इच्छापुर हाईवे अब बंद है।
मोरटक्का पुल

कटनी में असम के CM बोले- कमलनाथ खुद को हनुमान भक्त बताते हैं, लेकिन जब केंद्र में मंत्री थे तो उस समय राम मंदिर बनाने का काम क्यों नहीं किया ?