शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कल यानि बुधवार से डॉक्टर इलाज बंद कर हड़ताल पर जाने वाले हैं। इससे पहले सरकार अलर्ट हो गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने डॉक्टरों की लगभग सभी मांगें मान ली हैं। मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों को चाहिए कि वे हड़ताल पर ना जाएं। पहले की तरह मरीजों का समुचित उपचार करते रहें।

MP NEWS: 16 पुलिस अधिकारियों को IPS अवार्ड, डीपीसी की बैठक में फैसला

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जब भी डॉक्टरों ने अपनी बात रखने का प्रयास किया, हमने उस पर पूरी तरह सहमति व्यक्त की। सरकार ने कमेटी बनाई और उसमें डॉक्टरों की मांगों को लेकर विचार विमर्श किया। सरकार हर वर्ग के कल्याण और उसे लाभ दिलाने के लिए काम करती है। डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से हमारी लगातार बातचीत जारी है। 95% मांगों पर सहमति हो गई है। डॉक्टर मरीजों के हित में काम करते हैं और उनके हित में अपनी सेवाएं देते रहें।

MP के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! इसी महीने हटेगा ट्रांसफर से बैन, इस नीति के तहत होंगे तबादले

बता दें कि आज सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स दोपहर 1 बजे तक हड़ताल पर रहे। डॉक्टर्स सुबह 11 बजते ही कुर्सियों से उठ गए। उनकी मांग है कि केन्द्र के समान डीएसीपी लागू और मेडिकल डिपार्टमेंट्स के तकनीकी मामलों में प्रशासनिक दखल को खत्म किया जाए।

8 हत्यारों को उम्रकैद की सजा: सुअर पकड़ने वाले फंदे से गिराकर बड़े भाई के सामने की थी हत्या, दोषियों में मां-बेटी भी शामिल

दीपक जोशी को लेकर VD शर्मा बोले- हमारा उनसे संवाद चल रहा है, सब निपटा लेंगे, BJP नेता सत्यनारायण ने कहा- भाजपा का आगे चलकर होने वाला है बुरा हाल, वरिष्ठ नेताओं की हाय खा जाएगी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus