भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मोड में है। कांग्रेस हर वर्ग को साधने में जुटी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को वचन पत्र समिति की अंतिम बैठक हुई। कमलनाथ के आवास पर हुई इस बैठक में किसान कर्ज माफी, युवाओं को रोजगार, नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति महीने 15 सौ रुपए देने, ₹500 में सिलेंडर देने सहित अन्य वादों को वचन पत्र में शामिल किए जाने को लेकर चर्चा की गई।

कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर पर सियासत: कांग्रेस ने बताया बीजेपी की चाल, दर्ज कराएगी FIR, आरोपों पर भड़के वीडी शर्मा, कहा- भाजपा का कोई लेना देना नहीं

मंदिरों में VIP कल्चर खत्म करेगी कांग्रेस

अपने वचन पत्र में कांग्रेस मंदिरों में VIP कल्चर खत्म करने और महाकाल मंदिर में टिकट व्यवस्था समाप्त करने के वादे को भी शामिल करेगी। केवल राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम, सीएम, चीफ जस्टिस को ही वीआईपी प्रवेश की सुविधा मिलेगी। नेता और मंत्रियों को वीआईपी सुविधा नहीं मिलेगी। आज की बैठक में इस पर भी चर्चा की गई।

बेंगलुरु में लव जिहाद मामला: गृहमंत्री बोले- कर्नाटक जाएगी एमपी पुलिस, पीड़िता को न्याय दिलाने प्रियंका करें मदद, दमोह में हिंदूवादी संगठन नेताओं पर कार्रवाई को लेकर कही ये बात

जुलाई में जारी होगा वचन पत्र

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस का वचन पत्र जुलाई में जारी होगा। राहुल और प्रियंका गांधी वचन पत्र को जारी कर सकते हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि सबसे चर्चा की गई है, अध्ययन किया जा रहा है। इसके बाद फाइनल किया जाएगा। इसका क्या आर्थिक लोड होगा, यह भी देखना होगा। अभी फाइनल ड्राफ्ट तैयार नहीं हुआ है। अभी पॉइंट्स जोड़े जा रहे हैं।

MP बीजेपी के दो और विकेट गिरे: पूर्व MLA और पिछड़ा वर्ग के नेता कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता, जानिए क्या बोले ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus