अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) के ओएसडी संजय जैन (OSD Sanjay Jain) को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर संजय जैन का एक ऑडियो वायरल (Audio Viral) हो रहा था। जिसमें वे पैसे की मांग कर रहे थे। मंत्री मोहन यादव ने संजय जैन के खिलाफ जांच के निर्देश भी दिए है।

वायरल हो रहे इस ऑडियो में उम्मीदवार से कहा जा रहा है कि तुम्हारा वेरिफिकेशन हो गया, कोई दिक्कत तो नहीं है। दूसरी तरफ से जवाब मिला कि सब आसानी से हो गया है। आगे कहा कि आपका प्रकरण उलझा हुआ था। यह ऑडियो करीब 3.22 मिनट का बताया जा रहा है। एक अन्य ऑडियो में कहा जा रहा है कि उसको प्रॉब्लम है कोई तो रहने दो कोई दिक्कत नहीं है, रूटीन में हो जाएगा, अभी दो-दो साल वाले पड़े हैं।

‘मौत’ का धाम! पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 3 साल के बच्चे और दो महिला की मौत, 70 श्रद्धालु घायल

कथित ऑडियो में संजय जैन कहते हुए सुनाई दे रहे है कि निशांत हमने तो सबको 1.5 बोला था। अब तुम सेट कर लो जल्दी से… कर लो, क्योंकि ये पहले होता है, नहीं तो बाद में लोग बोलते, मेरा तो हो गया अब क्या लेना-देना। ये तो विश्वास की बात रहती है… ठीक है, तो कर लो इसको… कर लो सेट, भरोसा करके दिया तुम्हें सहायक वर्ग-3 का पद।

MP में विद्युत विभाग की नई पहल: उपभोक्ताओं को घर बैठे मिलेगा बिजली कलेक्शन, फ्री में लगेगा मीटर, यहां करें अप्लाई

दूसरे ऑडियो में संजय जैन कह रहे है कि देखो, विजय… सुगंधा से इतनी बातें नहीं होती हैं। ये सब्जी मंडी नहीं है। विजय बोले- मैं समझ रहा हूं, सर। लड़की के पास जितना है, उतने में कर दीजिए। डॉ. संजय बोले- उतने में नहीं होगा। हां तो हां, जो लोग तैयार हैं, उन्हें पहले करवा देंगे…रिक्वेस्ट का सवाल नहीं है…मैं बालाघाट का हूं, इसलिए सोचा, हाल ही में लगभग 30 कर्मचारियों के रिश्तेदारों की अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment) अभी तक हुई है।

बता दें कि संजय जैन निलंबन अवधि में अतिरिक्त संचालक कार्यालय, भोपाल-नर्मदापुरम संभाग में रहेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus