कुमार इंदर,जबलपुर। अगर आप भी बिजली के कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं, तो यह खबर खास आपके लिए है. विद्युत विभाग की ओर से अब बिजली उपभोक्ताओं के घर बैठे ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस ऑनलाइन कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग ने कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगा.

दरअसल, मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग की ओर से एक नई पहल की शुरूआत की गई है, जिसके तहत बिजली उपभोक्ताओं को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे. इस सुविधा से लोगों को विद्युत विभाग के ऑफिसों के बार-बार चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे.

‘मौत’ का धाम! पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 3 साल के बच्चे और दो महिला की मौत, 70 श्रद्धालु घायल

इसी कड़ी में विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा ने बताया कि घरेलू और व्यापारिक दोनों ही कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 किलोवाट के कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन से उपभोक्ता दिया जाएगा. इस ऑनलाइन कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

MP में अनोखा मंदिर: एक लोटा जल से 108 शिवलिंगों का अभिषेक, एक परिक्रमा करने पर मिलते हैं 108 पुण्य, जानिए मंदिर का इतिहास

ऑनलाइन कनेक्शन की प्रक्रिया

उपभोक्ताओं को ऑनलाइन कनेक्शन के लिए सबसे पहले अपने घर से या फिर नेट कैफे पर जाकर एमपी बी के साइट पर ऑनलाइन कनेक्शन का फॉर्म भरना होगा. उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर एमपी बी का ऐप डाउनलोड कर भी फार्म भर सकते है. फार्म सबमिट होने के बाद एमपीईबी के कर्मचारी उपभोक्ता के घर पर पहुंचकर सर्वे करेंगे. सर्वे सत्यापन होने पर कर्मचारी उपभोक्ताओं को मीटर कनेक्शन दिया जाएगा.

चप्पल में ब्राउन शुगर की तस्करी: 4 लाख की brown sugar के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus