अजय शर्मा, भोपाल। कांग्रेस द्वारा गौ रक्षकों के सम्मेलन को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने निशाना साधा है। उन्होंने कमलनाथ पर गौशालाओं को बड़े-बड़े सेठों को बेचने का आरोप लगाते हुए पूछा कि गौमांस खाने के मामले में उनका स्टैंड क्या है?

कांग्रेस प्रवक्ता के साथ लाखों की ठगी: 10 दिनों से FIR कराने के लिए हो रहे परेशान

शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ ने गौशालाओं को बड़े-बड़े सेठों को बेचने का षड्यंत्र किया था। ये वहीं कांग्रेस है जिनके नेता केरल में खुलेआम गौमांस खाकर हिंदुओं को उद्वेलित करने का काम किया था। सबसे पहले कांग्रेस और कमलनाथ यह स्पष्ट करें कि गौ मांस खाने के मामले में उनका स्टैंड क्या है? और राहुल व प्रियंका गांधी भी शपथ के साथ यह बताएं कि क्या वो गौमांस खाने का विरोध करते हैं, इसके बाद ही उनकी गौमाता के प्रति क्या श्रद्धा है वह उजागर होगी।

MP कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला BJP में शामिल, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

वहीं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कमलनाथ का चैप्टर खत्म करने के आवाह्न पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि यह बात सही कि नवंबर में कमलनाथ और कांग्रेस का चैप्टर मध्य प्रदेश में समाप्त होने वाला है। प्रदेशवासियों ने 10 साल दिग्विजय सिंह का काला राज भी देखा, उन्होंने एमपी का बंटाधार किया। 15 महीने कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने भी प्रदेश को करप्शन स्टेट में बदल दिया था। कमलनाथ ने जनता के कल्याण की हर योजना को बंद कर दी थी, प्रदेश के विकास के हर रास्ते को अवरूद्ध कर दिया था। मध्यप्रदेश में हाहाकार की स्थिति बनाने वाले कमलनाथ का चैप्टर नवंबर में समाप्त होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सही कहा है।

खरगोन में जेपी नड्डा बोले- ध्यान रखना कमलनाथ रुके रहे और शिवराज चलते रहें, नवंबर में कांग्रेस का चैप्टर क्लोज कर देना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus