अजय शर्मा, भोपाल। भोज यूनिवर्सिटी (Bhoj University) के कुलपति जयंत सोनवलकर के खिलाफ विधायक रामेश्वर शर्मा (MLA Rameshwar Sharma) और उमाशंकर गुप्ता ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangubhai Pate) को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने राज्यपाल से कुलपति द्वारा कथित रूप से की गई आर्थिक अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की है।

दोनों नेताओं ने कुलपति द्वारा कर्मचारियों को भुगतान नहीं करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बता दें कि इससे पहले कुलपित सोनवलकर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने आर्थिक अनियमितता और भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री मोहन यादव को 36 मामलों को लेकर पत्र लिखा था।

MP में बारात घर-होटलों में खुले नर्सिंग कॉलेज! HC की तल्ख टिप्पणी- याचिकाकर्ता के वकील को कॉफी पिलाते हुए दस्तावेजों का करवाएं परीक्षण

अब कुलपति जयंत सोनवलकर के खिलाफ जांत की मांग तेज हो गई है। विधायक रामेश्वर शर्मा और उमाशंकर गुप्ता ने राज्यपाल को पत्र लिखकर आरोपों की जांच करवाने की मांग की है।

जिगरी दोस्तों ने दुनिया को कहा अलविदा: जंगल में एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर दो दोस्तों ने की आत्महत्या, एक की 10 दिन पहले हुई थी शादी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus