राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विधायक रामनिवास रावत (MLA Ramniwas Rawat) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पैसे से टिकट देते हैं। अगर सुनवाई होती तो मैं भारतीय जनता पार्टी में क्यों जाता। वहीं उन्होंने कहा कि समय आएगा तब इस्तीफा दे दूंगा। कांग्रेस को जो करना है, कर सकती है।

सोमवार को दिग्गज नेता और विधायक रामनिवास रावत भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया है। रावत ने कहा कि जब समय आएगा तब इस्तीफा दे दूंगा। कांग्रेस को जो करना है वो कर सकती है। मना किसने किया है ?

विद्यार्थी परिषद के साथियों से मिले CM मोहन: पुरानी यादें हुईं ताजा, मुख्यमंत्री ने CG के डिप्टी सीएम के नेतृत्व में आए दल को किया संबोधित

रामनिवास बोलेृ मुझसे जूनियर को बना दिया नेता प्रतिपक्ष

उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में सुनवाई होती तो बीजेपी में क्यों जाता ? पूरा हाउस मैं चलाता था, लेकिन नेता प्रतिपक्ष मुझसे जूनियर को बना दिया गया। मेरे बराबर किसी को बनाते तो दिक्कत नहीं थी। सीएलपी लीडर बनाने के लिए दो-तीन बार मौके आए, लेकिन मुझे नहीं बनाया गया।

दिल्ली जाएगी MP के मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट: शीर्ष नेतृत्व देखेगा कामकाज का लेखा जोखा, पहले CM मोहन करेंगे मिनिस्टर्स के कामों की समीक्षा

कांग्रेस में पैसे से दिया जाता है टिकट- रावत

वहीं टिकट को लेकर भी जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पैसे से टिकट दिया जाता हैं। ऐसे आदमी को टिकट दिया, जिसने मेरे खिलाफ प्रचार किया, बूथ कैप्चर किया था। आपको बता दें कि श्योपुर के विजयपुर विधानसभा से विधायक रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी में शामिल हुए थे। लेकिन उन्होंने अब तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m