शिखिल ब्यौहार, भोपाल। भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मॉकड्रिल की गई है। पीएम श्री एयर एंबुलेंस के जरिए एक्सरसाइज की गई। ऑपरेशन अभ्यास के तहत बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बचाव के तरीकों पर मॉकड्रिल की गई।

पीएम श्री एयर एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल में मॉकड्रिल की गई। एयर एंबुलेंस भोपाल विमानतल से उड़कर बरकतुल्लाह में बनाए गए हेलीपैड पर लैंड हुआ। मॉकड्रिल में एक योजनाबद्ध आपातकालीन स्थिति को दर्शाया गया। जिसमें एक डमी मरीज को गंभीर चिकित्सा स्थिति में दिखाया गया। फिर आपातकालीन चिकित्सा टीम ने मरीज की स्थिति का आकलन किया और एयर एंबुलेंस के जरिए मरीज को अस्पताल तक ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: राजधानी में हर तरफ छाया अंधेरा: ब्लैकआउट और सायरन के साथ युद्ध सतर्कता का अभ्यास, स्टेट कमांड सेंटर पहुंचकर CM डॉ मोहन ने किया निरीक्षण

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देश पर भोपाल में बुधवार (7 मई) को अलग-अलग इलाकों में भी दिनभर मॉकड्रिल की गई। इसका मकसद था अगर कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना होती है या फिर दुश्मन देश भारत पर हमला करता है तो तुरंत किस तरीके से निपटना इसकों लेकर अभ्यास किया गया।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूरः भोपाल में महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली, विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- औकात में रहोगे तो जिंदा रहोगे, बाहर जाओगे तो जमीदोज कर दिए जाओगे

वहीं राजधानी में शाम को ब्लैकआउट भी किया गया। सायरन की आवाज तेजी से चारों ओर गूंजती हुई नजर आई। ब्लैकआउट के दौरान दोपहिया चार पहिया वाहन जहां थे वही थम गए और अपनी हेडलाइट को उन्होंने बंद कर लिया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H