![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी भी चुनाव तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में आज बीजेपी कार्यालय में आईटी सेल और सोशल मीडिया विभाग की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी और सीएम शिवराज ने दो टूक कहा कि सोशल मीडिया पर तुरंत और आक्रमक जवाब दो। अब जमाना बदल गया है। सोशल मीडिया पर चुनाव कैंपेनिंग होगी। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा, सोशल मीडिया के प्रदेश,जिला और विधानसभा स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने नए सिरे से कामकाज के तरीके समझाए। वहीं मुख्यमंत्री ने आईटी और सोशल मीडिया को दो टूक कहा कि- सोशल मीडिया में तेजी लाएं। सोशल मीडिया पर आक्रमक हो जाओ। सीएम शिवराज बैठक में बोले- जमाना बदल गया है, अब सोशल मीडिया पर हाजिर जवाब हो। सोशल मीडिया पर तुरंत और आक्रमक जवाब दो। कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार और 2003 के पहले की सरकार की कार्यप्रणाली बताओ
यह भी बताओ कि कैसे होती थी दलाली।
सीएम शिवराज के बाद प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव की दो टूक। कहा कि- सोशल मीडिया को लेकर खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं। बीजेपी में सोशल मीडिया की लगातार मॉनीटरिंग हो रही है। सोशल मीडिया चुनावी कैंपेनिंग का मुख्य अंग रहेगी। बोले कि -सोशल मीडिया में किसी तरह की खानापूर्ति करने से बचें। सोशल मीडिया से चुनावी कैंपेनिंग होगी। चुनावी कैंपेनिंग का मुख्य माध्यम सोशल मीडिया बनेगी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/01/image-2023-01-03T140032.809-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक