कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अल्प प्रवास पर ग्वालियर केंद्रीय MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कर्नाटक चुनाव की हार के संबंध में बड़ा बयान दिया है। कहा कि- कर्नाटक चुनाव में हम भी गए थे, जिस तरह से प्रचार होना चाहिए था वह नजर नहीं आया। गांव के प्रधान को भी पीएम मोदी की योजनाएं आवास, किसान सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ गरीबों को तो मिल रहा, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि कैसे मिल रहा है।

नीचे तबके तक हम बता नहीं पाए कि इसका लाभ कौन दे रहा है। चुनाव के दौरान हम लोगों को सुनने को मिला कि हमारे प्रधान जी दे रहे हैं हमारे और नेता दे रहे हैं। अच्छी तरह से प्रचार-प्रसार होता तो निश्चित रूप से यह स्थिति नहीं आती। यह सरकार की कमी नहीं है यह कार्यकर्ताओं की हम लोगों की कमी रही है। मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर बोले कि मध्यप्रदेश में पहले से काम चल रहा है। हम लोग को अभी से लोकसभा की तैयारियों में झोंक दिया है। मध्यप्रदेश में चुनाव आने वाले हैं इसकी भी जल्द जिम्मेदारी दी जाएगी। कर्नाटक चुनाव से लोकसभा का रास्ता कांग्रेस का नहीं खुलेगा, हमने जनता के लिए बहुत काम किया है।

Read More: MLA इरफान अंसारी की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को खुली चुनौती: कहा- अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाएं, जैसे मैं बजरंग बली का नारा लगाता हूं

MSME क्षेत्र में बढ़ती भारत की ताकत को लेकर बोले कि देश में एमएसएमई 6.3 करोड़ के पास कार्यरत है। यह 8000 से ज्यादा उत्पादों का उत्पादन करती है। 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार देती है। आज जो देश की जीडीपी है उस जीडीपी का एक तिहाई का योगदान एमएसएमई का होता है। एक्सपोर्ट क्षेत्र में देश में जितना एक्सपोर्ट होता है उसका 40% एमएसएमई देती है। कोरोना काल के समय जब देश की अर्थव्यवस्था डाउन हुई एमएसएमई भी डाउन हुई थी। उस 5 लाख करोड़ों का विशेष पैकेज देकर पीएम मोदी ने इन यूनिटों की सहायता की थी। 3.62 करोड़ रुपए एमएसएमई सेक्टर को दिया गया। जिससे यह पुनर्जीवित होकर अच्छे से काम कर रहे हैं। आज हमारी जो एमएसएमई है वह 96% लाभ के दायरे में चल रही है।

Read More: ‘कुछ दिनों में होगा बड़ा सियासी धमका’: अजय सिंह का बयान, कहा- MP चुनाव में अलग फॉर्मूला अपनाएगी कांग्रेस, अभी खुलासा नहीं कर सकते

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus