प्रयागराज. इन दिनों मध्यप्रदेश के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में हैं. पुरी शंकराचार्य पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने बाबा बागेश्वर धाम के बाबा को भारतीय जनता पार्टी के प्रचारक बताया है. वहीं सूरत के हीरा व्यापारी और अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता जनक बाबरिया ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री को खुली चुनौती दी है. चुनौती स्वीकार करने पर हीरा करोबारी ने करोड़ों के हीरे चरणों में रखने की भी घोषणा की है.

पुरी शंकराचार्य ने कहा कि अगर संत किसी पार्टी का प्रचारक बन जाएगा, तो उसका विरोध तो होगा ही. पुरी शंकराचार्य ने ये बातें बुधवार को अपने शिवगंगा आश्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. गोवर्धन मठ पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने बिहार में बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री को लेकर हो रहे विरोध के सवाल पर कहा कि मैं भी बिहार जाता हूं, वहां पर हिंदू राष्ट्र बनाने की बात भी कही, लेकिन मेरा विरोध नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जब हम किसी पार्टी विशेष के लिए कार्य करने लगेंगे, तो विरोध होना स्वाभाविक है.

वहीं सूरत के हीरा व्यापारी जनक बाबरिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं बाबा को चुनौती देता हूं कि वे मुझे मंच पर बुलाएं और 26-27 मई को होने वाले दरबार में चमत्कार दिखाएं. मैं मंच पर 500 से 700 कैरेट पॉलिश किए हुए हीरों का पैकेट लेकर जाऊंगा, यदि बाबा मुझे बताएं कि इसमें कितने हीरे के टुकड़े हैं, तो मैं बाबा की दिव्य शक्ति को स्वीकार कर लूंगा और पैकेट बाबा के चरणों में अर्पित कर दूंगा.”

जनक बाबरिया ने बताया कि 26-27 मई को बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सूरत में दरबार लगाने जा रहे हैं. ईश्वरीय दरबार के अंदर चमत्कार, अंधविश्वास और दैवीय शक्तियों की बात करने वालों का हम खुलकर विरोध करते हैं. 26 और 27 तारीख को हम अपनी टीम के साथ इनका विरोध करने जा रहे हैं. हम सरकार को पत्र भी लिखने जा रहे हैं. हम इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने के लिए कलेक्टर को याचिका भी देने जा रहे हैं. हम अगले सोमवार को पूरे गुजरात में आवेदन पत्र जारी करने जा रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक