शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम का बजट (Budget of Bhopal Municipal Corporation) मंगलवार को पेश किया गया। तीन साल बाद महापौर मालती राय (Mayor Malti Rai) ने सदन में 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया। इस बार कुल 330685.31 लाख रूपये का बजट पेश किया गया है। हालांकि इसे 8231.51 लाख रुपये घाटे का भी बताया गया है।

मंगलवार की सुबह भोपाल नगर निगम की बैठक शुरू हुई। फर्स्ट हाफ में प्रस्तावों पर चर्चा हुई। वहीं लंच के बाद बजट पेश किया गया। ऐशबाग स्टेडियम (Aishbagh Stadium) का नाम बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ नेता स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग (kailash narayan sarang) के नाम पर होगा। इसी तरह जहांगीराबाद से पुल पात्रा के मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर (Babulal Gaur) किया गया है।

ग्वालियर नगर निगम बजट: महापौर ने पेश किया 2128 करोड़ रुपए का बजट, अमृत योजना के लिए 812, पीएम आवास के लिए 396 करोड़, जानिए बजट में और क्या है खास

वहीं गुफा मंदिर से सुलतानिया इन्फेंट्री लाइंस की सड़क का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Captain Varun Singh) के नाम पर होगा। सभी प्रस्तावों पर बहुमत आधार पर सहमति बनी है। महापौर मालती राय ने कहा कि भोपाल नगर निगम का बजट विकास का बजट है।

MP में ओलावृष्टि पर सियासत को लेकर गृहमंत्री का तंज: कथनी और करनी में अंतर, सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाती है कांग्रेस, PFI के खिलाफ चार्जशीट को लेकर बोले- साजिश करने वाले बचेंगे नहीं

बजट की मुख्य बातें

  • अवैध कॉलोनियों को वैध करने 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • कई स्थानों पर बनेगा आधुनिक रूप से कन्वेंशन सेंटर
  • जलभराव के नाली निर्माण के लिए 10 करोड़
  • बालिकाओं को 5 हजार प्रोत्साहन राशि
  • स्वच्छता के लिए 20 करोड़ रूपये
  • यातायात सुधार के लिए 7 करोड़
  • फिश पालर ढाई करोड़
  • झील महोत्सव के लिए 25 लाख
  • प्रमुख चौराहे को ठीक करने के लिए साढ़े बारह करोड़
  • विश्राम घाटों के लिए 5 करोड़
  • ओपन जिम के किए एक हजार करोड़ का प्रावधान
  • 15 साल से ज्यादा पुराने वाहन होंगे बंद, इसके लिए 3 करोड़ प्रावधान
  • शहर के हर वार्ड के विकास के लिए 25 लाख
  • परिषद अध्यक्ष के लिए 2 करोड़ की राशि आवंटित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus