राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के संगठन से जुड़ी फर्जी सूची सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं संगठन ने इसका खंडन किया है। बीजेपी ने पत्र जारी कर इस खबर को भ्रामक बताया है। पार्टी ने कहा कि अभी घोषणा नहीं की गई है, जिला अध्यक्षों के गठन की प्रक्रिया जारी है।
भाजपा संगठन से जुड़ी नियुक्तियों की फर्जी सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिससे बीजेपी की परेशानियां बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक सूची वायरल होने से नेताओं में भी हलचल मची हुई। हालांकि पार्टी संगठन ने इसे फेक बताया है। भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा की खबर को भ्रामक बताया है।
प्रदेश सह चुनाव अधिकारी रजनीश अग्रवाल ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश द्वारा संगठन पर्व 2024 के तहत जिला अध्यक्षों के गठन की प्रक्रिया जारी है। मीडिया अथवा सोशल मीडिया पर इस संबंध में संचारित सूचना भ्रामक है। संगठनात्मक प्रक्रिया चल रही है। जिला अध्यक्षों की कोई घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
इधर, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को दिनभर बैठकों का दौर चला। जिसमें संगठनात्मक चुनाव और प्रदेशभर में जिला अध्यक्षों को लेकर मंथन किया गया। चुनाव प्रदेश प्रभारी सरोज पांडे, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत सभी पदाधिकारी ने तकरीबन 2 घंटे से अधिक प्रदेश संगठन के चुनाव पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि 5 जनवरी के बाद जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान हो जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक