भोपाल। होली के एक दिन बाद मध्य प्रदेश में सभी पुलिसकमियों ने जमकर होली खेली। प्रदेश के हर जिले में पुलिसकर्मियों की होली के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें एसपी से लेकर थानेदार और सिपाही सब शामिल हुए। इस दौरान सब ने एक-दूसरे को रंग- गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
संदीप शर्मा, विदिशा। शहर के पुलिस परेड ग्राउंड पर पुलिसकर्मियों ने होली खेली और होली के गीतों पर जमकर थिरकते नजर आए। इस दौरान एसपी दीपक शुक्ला, एएसपी प्रशांत चौबे, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, एसडीएम क्षितिज शर्मा मौजूद रहे।
बीडी शर्मा, दमोह। शहर के पुलिस लाइन में एसपी श्रुतकीर्ती सोमवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान एसपी ने जनता का शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने का आभार भी जताया।
कमल वर्मा, ग्वालियर। एसपी धर्मवीर सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी और उनके स्वस्थ्य व कामयाब जीवन की भी कामना की। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मौका होता है, जिसमें पुलिस विभाग में एक परिवार की भावना जागृत होती है। इस दौरान कोई रैंक काम नहीं आती।
आरक्षक से लेकर एसपी तक सभी एक ही रंग में रंग कर एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों से रूबरू होने के बाद उनके कार्य और दायित्वों में भी मुस्तैदी आती है। वह और बेहतर तरीके से अपनी ड्यूटी को निभा पाते हैं।
अजयाविंद नामदेव, शहडोल। शहर में पुलिस और प्रशासन ने सयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान बैलून देकर पुलिस और प्रशासन ने पब्लिक के बीच मनाया ड्राई होली मनाया। साथ ही लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण चुनाव कराने की अपील की।
इसके साथ ही गुब्बारों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अनूठी होली फ्लैग मार्च में शहडोल संभाग के ADGP डीसी सागर, DIG सुश्री सविता सुहाने, कलेक्टर तरुण भटनागर, एसपी प्रतीक कुमार सहित अन्य पुलिस जवान व प्रशानिक अधिकारी मौजूद रहे।
यश खरे, कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने आसरा बाल ग्रह के बच्चों के साथ होली खेली। बच्चों ने कलेक्टर के आमंत्रण पर कलेक्टर निवास पहुंचकर रंग गुलाल से होली खेली। इसके साथ ही कई लजीज व्यंजनों और मिठाइयों का जायका लिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक