अमृतांशी जोशी, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर अनोखा नजारा देखने को मिला, जब एक मां-बेटे न्याय की गुहार लगाते हुए पानी की टंकी में जा चढ़े। मामला शहर के जहांगीराबाद थाना इलाके का है जहां पुरानी जेल के सामने बनी पानी की टंकी पर एक युवक अपनी बुजुर्ग मां के साथ मंगलवार को चढ़ गया। बुजुर्ग मां के साथ युवक को जैसे ही टंकी पर चढ़े लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और इसी बीच पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और टंकी पर चढ़े युवक को समझाने की कोशिश कर रही है।
जमीन पर दबंगों का कब्जा: पानी टंकी पर चढ़ा परिवार, कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रशासन ने नीचे उतारा
80 फीट ऊंची इस पानी की टंकी पर चढ़े मां और उसके बेटे का आरोप है कि उसकी 5 एकड़ जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है। वह उन्हें ना तो खेती करने दे रहे हैं और ना ही फसल काटने देते हैं। वे उन्हें हथियारों से डराते हैं और मारपीट करते हैं। युवक ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। पीड़ित
युवक ने एसडीएम पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आदित्य जैन ने उसके पिता को धमकी दी, जिसका सदमा वो बर्दास्त नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई। एसडीएम पर आरोप लगाते हुए युवक ने कहा कि उसकी सरसो की फसल भी दबंगो को दे दी गई है। जबकि एसडीएम कहते है, पानी की टंकी में चढ़ जाओ, कूद जाओ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अपनी बूढी मां के साथ टंकी पर चढ़े युवक का कहना है कि उसकी जमीन का नाप करवाकर उसे सौंपा जाए। फिलहाल उस पर दबंगो का कब्जा है।
युवक ने बताया कि कई बार उसने मामले की शिकायत भोपाल कलेक्टर से की है। युवक ने इस पूरे मामले में एसडीएम की मुख्य भूमिका बताई है। उसने कहा कि मामले में एसडीएम ने कोई कार्रवाई नहीं करी जिस कारण हमें हमारी जमीन और न्याय अभी तक नहीं मिल पाया है। युवक ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे सच में पानी टंकी से कूदकर आत्महत्या कर लेंगे।
पहले भी इस पानी टंकी में चढ़ चूका है परिवार
ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी बूढी मां और बेटा इसी पानी की टंकी में चढ़कर जमीन से कब्जा हटाने को लेकर न्याय की गुहार लगा चुके है। लेकिन आश्वसन के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे परिवार काफी आहत हो चूका है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक