शब्बीर अहमद, भोपाल। अगले एक महीने में मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में  चुनाव होने है। वहीं चुनावी सरगर्मी के बीच प्याज की कीमतों में आग लग गई है। प्याज की कीमतों में पिछले एक सप्ताह में जबरदस्त उछाल देखी गई है। पिछले एक हफ्ते में जो प्याज 25 से 30 रुपये में बिक रही थी, उसकी कीमत 80 रुपये तक पहुंच गई है। चुनावी समय में प्याज ने मध्यमवर्गीय परिवारों के थाली का स्वाद बिगाड़ दिया है, लेकिन बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।  

Apple Hacking Alert: विपक्षी नेताओं के जासूसी के आरोप पर केंद्र सरकार की सफाई, जांच के दिए आदेश, फोन हैकिंग के दावों पर अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात   

इस बीच केन्द्र सरकार ने फैसला लिया है कि हर शहर में स्टॉल लगाकर सस्ती प्याज बेची जाएगी। भोपाल शहर में भी 10 जगह पर स्टॉल लगाकर 25 रुपये किलो प्याज बेची गई। प्रति व्यक्ति 2 किलों सस्ती प्याज दी गई। एक स्टॉल पर 50-50 किलो के 20 कट्टे प्याज दिए जा रहे है। यानी एक स्टॉल पर 1 हजार किलो प्याज दी जा रही है। सस्ती प्याज की दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग लाइन लगाकर कम कीमत में प्याज खरीद रहे है, भोपाल में मंगलवार को कुछ ही मिनटों में सस्ती प्याज के स्टॉल से प्याज खत्म हो गई। 

PYAJ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus