शिखिल ब्यौहार, भोपाल। एमपी में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर जारी है। शनिवार को मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस (Youth Congress) के मीडिया विभाग की ऑनलाइन बैठक हुई। इस दौरान आगामी चुनाव को लेकर चर्चा हुई। साथ ही कई अहम निर्णय लिए गए। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मतदाता सूची का परीक्षण करेंगे।

7 बार से BJP विधायक का विरोध: कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री के सामने की नारेबाजी, इस बार प्रत्याशी बदलने की मांग

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश में मतदाता सूचियों को लेकर बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है। गड़बड़ियों पर लगाम लगाने का काम युवा कांग्रेस करेगी। कार्यकर्ता मतदाता सूची का परीक्षण करेंगे। परीक्षण के लिए विशेष दल बनाया जाएगा। साथ ही प्रदेश में लगातार हो रहे घोटाले को प्रमुखता से उजागर करने का निर्देश दिया गया है।

राजधानी में घर में घुसकर महिला की हत्या: सलवार सूट और हैंड ग्लव्स पहनकर पहुंचे हत्यारे, दरवाजा बंदकर वारदात को दिया अंजाम

विवेक त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में आगामी संसद घेराव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस 8 अगस्त को दिल्ली में संसद भवन का घेराव करेगी। हजारों की संख्या में मध्य प्रदेश से कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे।

BJP विधायक के फरार बेटे पर इनाम घोषित: सिंगरौली में आदिवासी युवक को मारी थी गोली, पढ़िए पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus