अनिल मालवीय, इछावर (सीहोर)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी हर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इसके माध्यम से सीनियर नेता चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं। लेकिन यह सम्मेलन कई विधायकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कई विधायकों को सम्मेलन के दौरान विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

1500 रिश्वत लेते पकड़ाया दरोगा: जींस उतवाकर लोकायुक्त ने जब्त की रिश्वत की रकम, सफाईकर्मी से ली थी घूस

इसी तरह सीहरे के इछावर में सम्मेलन पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) के सामने पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री व 7 बार से BJP से विधायक करण सिंह वर्मा (MLA Karan Singh Verma) का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने ‘इछावर की यही पुकार नया चेहरा-चेहरा’ के नारे लगाए। ये नारेबाजी जब हुई तब केंद्रीय मंत्री पटेल के साथ सांसद रमाकांत भार्गव और विधायक करण सिंह वर्मा भी कार में सवार थे। बता दें कि लगातार विधायक करण सिंह वर्मा के खिलाफ आवाज उठा रही है। विकास यात्रा के दौरान भी उनको विरोध का सामना करना पड़ा था।

BJP विधायक के फरार बेटे पर इनाम घोषित: सिंगरौली में आदिवासी युवक को मारी थी गोली, पढ़िए पूरी खबर

वहीं केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने कहा कि इछावर के भाजपा कार्यकर्ता बहुत कर्मठ कार्यकर्ता हैं और मेहनती हैं। इछावर का संदेश पूरे जिले में जाएगा। साथ ही मणिपुर हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि यह बड़ा संवेदनशील मामला है। वहां के लोग भी संवेदनशील है। इस मामले में विपक्ष को राजनीति नहीं करना चाहिए।

राजधानी में घर में घुसकर महिला की हत्या: सलवार सूट और हैंड ग्लव्स पहनकर पहुंचे हत्यारे, दरवाजा बंदकर वारदात को दिया अंजाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus