शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी को जिन नेताओं से सबसे ज्यादा खतरा है, उनमें पूर्व सीएम कमलनाथ प्रमुख हैं। ऐसे में अब आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने कमलनाथ को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। 19 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज का छिंदवाड़ा दौरा प्रस्तावित है। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री पांढुर्णा को मध्यप्रदेश का नया जिला घोषित कर सकते हैं। दरअसल आगामी महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में नया दांव खेल सकते हैं।
गौरतलब हो कि लंबे समय से पढ़ने को जिला बनाने की मांग की जा रही है खासकर यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है ऐसे में आदिवासी वोटरों को लुभाने के लिए यह एक बड़ा कदम हो सकता है। लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर भाजपा में उत्साह का माहौल है कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री यहां आकर पांढुर्णा को नया जिला घोषित कर सबको चौंका सकते हैं।
ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि पांढुर्णा और सौसर विधानसभा को मिलाकर नया जिला बनाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो कमलनाथ को यहां एक अलग रणनीति के तहत काम करना होगा। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक