शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस शख्स के लिए मसीहा बनकर पहुंची। दरअसल, रावण दहन देखने गए एक व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और देखते ही देखते वह जमीन पर गिर गया। तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली। यह पूरी घटना छोला दशहरा मैदान की है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात भोपाल के छोला दहशरा मैदान में रावण दहन किया जा रहा था। रावण का वध देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। वहीं एक शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिसके चलते वह जमीन पर गिर पड़ा। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: धूमधाम से मनाया गया दशहरा, CM डॉ मोहन का उज्जैन दौरा, 658 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की देंगे सौगात, गुजरात के सूरत में जल संचय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

शख्स को जमीन पर गिरता देख लोग उसे उठाने की कोशिश करने लगे। तभी वहां ड्यूटी पर तैनात एसीपी अजय तिवारी ने उस व्यक्ति को तत्काल सीपीआर दिया। जिससे उसकी जान बच गई। पुलिसकर्मी के CPR देते ही वह कुछ देर में तुरंत उठ खड़ा हुआ। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिसकर्मी के इस कार्य की हर तरह तारीफ हो रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m