शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को महज तीन माह का समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं बीजेपी भी जोर-शोर से चुनाव अभियान में जुट चुकी है। इसी कड़ी में 25 सितंबर को मध्यप्रदेश में ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ होने जा रहा है, जिसमें लाखों की तादात में कार्यकर्ता एक साथ शामिल होंगे। इसी आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

मंत्री मोहन यादव ने दिग्गी और कमलनाथ पर बोला जुबानी हमला: कहा- जैसी जिसकी मानसिकता, वो वैसा ही सोचता है

चुनाव से पहले यह भाजपा का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। इससे पहले, प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जाएंगी, जिसका समापन 25 सितंबर को होगा। इसी कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी एक बार फिर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे। 

जनआशीर्वाद यात्रा हमारा सबसे बड़ा जनसंपर्क अभियान- भूपेंद्र सिंह 

वहीं बीजेपी की इस जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आज भाजपा कार्यालय में करीब 4 घंटे से ज्यादा बैठक चली। बैठक से बाहर निकलने के बाद कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान देते हुए कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा हमारा सबसे बड़ा जनसंपर्क अभियान है। उन्होंने कहा कि इसी यात्रा को लेकर बीजेपी दफ्तर में मैराथन बैठक चली। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित यात्रा से जुड़े हुए पदाधिकारी शामिल हुए थे, जिसमे यात्रा के लिए रणनीति तैयार की गई।    

MP Election 2023: प्रवासी विधायकों ने 7 दिनों तक किया सर्वे, अब आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट

सांसद ने कही ये बात   

होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी जन आशीर्वाद यात्रा होगी, जिसमे 12 हजार किलोमीटर का सफर होगा। इस यात्रा के माध्यम से करोड़ों लोगों से संवाद होगा, केंद्र के सारे प्रमुख नेता इस यात्रा के सहभागी बनेंगे। वहीं 25 सितंबर को पीएम मोदी समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सांसद ने कहा कि आने वाला पखवाड़ा संगठन की गतिविधियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में पूरा प्लान तैयार हुआ है, जिसमे सभी की जिम्मेदारी भी तय है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus