भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 14 सितबंर को सागर जिले के बीना आ रहे हैं। PM मोदी 50 हजार करोड़ लागत के विशाल पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री सबसे पहले भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां उनकी अगवानी प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे।
BIG BREAKING: भोपाल में होगी I.N.D.I.A. की पहली रैली, शरद पवार के घर हुई बैठक में फैसला
एमपी दौरे के पहले PM मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे।
बीना रिफाइनरी परिसर में होने वाली विशाल जनसभा के कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी नर्मदापुरम के उर्जा एवं नवकरणीय उर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क 3 और 4 इन्दौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क क्रमशः नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का रिमोट द्वारा अनावरण करेंगे।
कार्यक्रम में केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर जिले के प्रभारी सहकारिता एवं लोक प्रबंधन मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया, उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया , महेश राय एवं सागर नगर निगम की महापौर संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत और नगर निगम के अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार भी उपस्थित रहेंगे।
2 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
उल्लेखनीय है कि बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के बन जाने से 15 हजार को प्रत्यक्ष और 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। अभी बीपीसीएल बीना 7.8 मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष (एमएमटीपीए) क्षमता की रिफाइनरी संचालित करता है। जो उत्तरी और मध्य भारत की बढ़ती ईधन की मांग को पूरा करने के लिए सक्षम है। देश की बेहतरीन रिफाइनरियों में से एक होने का गौरव प्राप्त बीपीसीएल बीना गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने की अपेक्षाओं पर अब तक खरा उतरा है।
अब 50 हजार करोड़ की लागत से जो पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स बनेगा, वह 5 साल की अवधि में बनकर तैयार होगा। इसके पूर्ण होने से बीपीसीएल बीना की क्षमता 7.8 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटीपीए) प्रतिवर्ष से बढ़कर 11 एमएमटीपीए हो जायेगी। बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स की नवीन इकाई में उत्कृष्ट तकनीक वाले 1.2 एमएमटीपीए क्षमता के एथलीन क्रैकर काम्पलेक्स की स्थापना भी होगी। साथ ही डाउन स्ट्रीम पेट्रोकेमिकल संयंत्र भी स्थापित होगा।
PM मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सुबह 8:45 पर दिल्ली एयरपोर्ट से भोपाल के लिए होंगे रवाना।
सुबह 10:05 पर भोपाल एयरपोर्ट आएंगे।
10:10 पर भोपाल से बीना के लिए होंगे रवाना।
11:05 पर बीना पहुंचेंगे।
11:15 से 12 15 तक बिना रिफाइनरी प्रोजेक्ट के कार्यक्रम में होंगे शामिल।
दोपहर 12:30 पर बीना से भोपाल एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना।
13:30 पर भोपाल एयरपोर्ट आएंगे।
14:45 पर रायगढ़ छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।
राजधानी में सामूहिक आत्महत्या: पति-पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, 5 साल पहले हुई थी शादी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक