शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश Madhya Pradesh) की राजधानी में फिर सामूहिक आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: परिजन बोले- उड़द की फसल बर्बाद होने से था परेशान, हरकत में आया प्रशासन

घटना सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र के पिपलिया जाहिद की है। यहां रहने वाले नारेश ने बुधवार को अपनी पत्नी के साथ फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक नरेश टीएनसीपी के डायरेक्टर का ड्राइवर था। मिली जानकारी के अनुसार, 5 साल पहले दोनों की शादी हुई थी। पुलिस का कहना है कि अब तक आत्महत्या के कारणों की वजह का पता नहीं चल पाया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है।

महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: सुसाइड नोट में लिखा- मैं आप लोगों से…

बता दें कि इससे पहले भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में एक दंपत्ति ने अपने दो बेटों के साथ सुसाइड किया था। पति-पत्नी के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले थे, बच्चों की लाश जमीन पर पड़ी मिली थी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस मामले में 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है।

Crime News: खरगोन में 25 अवैध पिस्टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus