रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक व्यक्ति की थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के जानकारी मिलते ही विधायक और एएसपी थाने पहुंचे और परिजनों को समाइश दी। फिलहाल, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

दरअसल, यह घटना राजगढ़ थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सूचना के आधार पर जुआ खेलते 4 से 5 लोगों पकड़ा गया था। पकड़े गया राकेश रायली थाने में अचानक बेहोश हो गया, जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे।

आस्था या अंधविश्वास: भक्ति में डूबे युवक ने मां काली की प्रतिमा के सामने काटी जीभ, चढ़ाया खून, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर

इसके बाद परिजन और स्थानीय लोग थाने के बाहर शव रखकर हंगामा किया। हंगामे सूचना मिलते ही सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, एएसपी इंद्रजीत सिंह बकलवार और एडीएम अश्विनी रावत थाने पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। जिसके बाद परिजन शांत हुए। उन्होंने एएसपी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम पर ज्ञापन भी सौंपा है। इस मामले में एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि राकेश सहित 4 से 5 लोगों को जुआ खेलते हुए पुलिस ने पकड़ा था और उन्हें थाने लाया गया था।

खाद्य विभाग की कार्रवाई: दुकान से 196 किलो घी जब्त, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा, मिलावट की आशंका

एसपी का कहना है कि राकेश रायली को थाने पर पसीना आया और वह चक्कर खाकर गिर गया। पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, जहां उसकी मृत्यु हुई है। मामले की न्यायिक जांच के लिए उन्होंने खुद डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से मांग की है। इस पर जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। थाने के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जो भी दोषी होगा उसे पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H