शिखिल ब्यौहार, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 26 फरवरी को 550 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, 1500 रेल फ्लाई ओवरों व अंडर पासों के शिलान्यास और उद्घाटन कर सौगात देंगें। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि जिसमें भोपाल मंडल के 5 स्टेशन, 4 रोड ओवर ब्रिज एवं 2 अंडरपास शामिल हैं।

डीआरएम ने बताया कि मध्य प्रदेश में फिलहाल 77,800 करोड़ रुपए से अधिक लगभग के 32 रेलवे प्रोजेक्ट पर काम जारी है। इस बार के बजट में मध्य प्रदेश राज्य को 15,143 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन मिला है। साथ ही 80 स्टेशनों को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है।

PM मोदी ने MP को दी बड़ी सौगात: AIIMS भोपाल में रैन बसेरा के निर्माण का किया वर्चुअल भूमि पूजन, 22 हजार स्क्वायर फुट में 500 कमरों का होगा निर्माण

‘अमृत भारत स्टेशन‘‘ स्कीम के तहत मध्य प्रदेश के 34 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास पीएम मोदी ने बीते साल 06 अगस्त को किया गया था। इसमें भोपाल मंडल के 11 स्टेशनों- इटारसी जंक्शन (29.9 करोड़), गुना (28.5 करोड़), गंजबासौदा (21.3 करोड़), संत हिरदाराम नगर (21.2 करोड़), ब्यावरा राजगढ़ (20.3 करोड़), शिवपुरी (20.1 करोड़), रुठियाई (19.8 करोड़), बानापुरा (19.1 करोड़), विदिशा (18.6 करोड़), नर्मदापुरम (18.4 करोड़), हरदा (18.0 करोड़) सहित कुल 235.2 करोड़ रूपये की लागत से पुनर्विकास कार्य जारी है।

भोपाल रेल मंडल के ये नए प्रोजेक्ट

– अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत खिरकिया, सांची, बीना, अशोकनगर, शाजापुर पर कुल 234.29 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किया जाएगा।

– ओबेदुल्लागंज-इटायकला के मध्य लेवल क्रोसिंग गेट (बिशनखेड़ा गेट) नंबर-241 (37.65 करोड़),  सलामतपुर के पास स्थित लेवल क्रोसिंग गेट (बदकपुर-गुलगांव) नंबर -265 (19.77 करोड़),  सोराई यार्ड के पास लेवल क्रोसिंग गेट (सोराई फाटक) नंबर -273 (22.24 करोड़) और कल्हार यार्ड के पास लेवल क्रोसिंग गेट (चिन्नोटा फाटक) नंबर -297 (18.23 करोड़) के पास आरओबी का निर्माण होगा। भोपाल मंडल के इन आरओबी का निर्माण कुल 97.89 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

– गंजबासौदा यार्ड स्थित लेवल क्रासिंग गेट (हरदु खेड़ी) नंबर -289 (9.01 करोड़) और घाटीगांव के पास स्थित लेवल क्रासिंग गेट (बसोटा रोड) नंबर -107 (4.06 करोड़) पर कुल 13.07 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित अंडर पास का लोकार्पण किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H