मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। बीते कुछ साल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने भारतीय रेलवे के क्षेत्र में एक नया इतिहास दर्ज कराया है। ऐसे में अब राजधानी भोपाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए बैरागढ़ में एक बड़ा मेंटेनेंस कोचिंग कंपलेक्स तैयार किया जाएगा। इस मेंटेनेंस कोचिंग परिसर में एक साथ 10 ट्रेनों का मेंटेनेंस का काम किया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 100 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है।

बड़ी खबर: चोरों ने थाने को भी नहीं छोड़ा, 65 लाख के माल पर कर दिया हाथ साफ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को दिल्ली से इस मेंटेनेंस कोचिंग परिसर का वर्चुअल भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। भोपाल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की है। केंद्र से मंजूरी के बाद परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम 12 मार्च को किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H