शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के गढ़ में कमलनाथ की जनसभा होगी। कमलनाथ आज बालाघाट दौरे पर रहेंगे। सुबह 9.30 बजे कमलनाथ बालाघाट के परसवाड़ा पहुंचेंगे। चुनावी रणनीति तय करने पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सुबह 10 बजे मंडलम-सेक्टर की बैठक लेंगे। परसवाड़ा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
कल मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिल्ली में बड़ी बैठक होगी। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी के गठन का प्रस्ताव है। कमेटी के गठन के प्रस्ताव पर कल फैसला लिया जाएगा। कमेटी में डीके शिवकुमार, प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश और दीपक बावरिया का नाम है। दीपक बावरिया मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश प्रभारी भी रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ मध्यप्रदेश के दिग्गज नेताओं की बैठक होगी। कमेटी बनने के बाद प्रदेश प्रभारी, पीसीसी चीफ बड़े नेताओं से बैठक कर कमेटी चुनावी रणनीति बनाएगी।
प्रदेश के 19 हजार पटवारी सार्वजनिक अवकाश पर
प्रदेशभर के पटवारी 3 दिन के सार्वजनिक अवकाश पर गए है। बुधवार से पटवारी 3 दिन की हड़ताल पर है। 3 दिन सार्वजनिक अवकाश के बाद शनिवार, रविवार को छुट्टी के कारण दफ्तर सोमवार को खुलेंगे। 5 दिन तक दफ्तर बंद रहेंगे। 263 तरह के काम प्रभावित और लोगों की परेशानी बढ़ेगी। अवकाश कम करने और समान कार्य समान वेतन की मांग के साथ पटवारी साथियों की बहाली और ग्रेड पे 2800 करने की मांग रखी है।
नरेला विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात
भारत टॉकीज ब्रिज का मॉक ड्रिल कर शुभारंभ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे। मंत्री सारंग ने अधिकारियों को 25 मई तक की डेडलाइन दी थी। भारत टॉकीज आरओबी 50 साल पहले बना था। इंस्पेक्शन में पाया गया था कि ब्रिज में लगे बेरिंग खराब हो चुके थे। ब्रिज की 360 बेयरिंग्स को बदले गए है। ब्रिज के सरफेस पर नए सिरे से डामरीकरण किया गया है। अगले 15 दिन में बचा हुआ काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
सरपंच ने किया दुष्कर्म: जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म भरवाने गई थी महिला, तभी बनाया हवस का शिकार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक