शिखिल ब्यौहार, भोपाल।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राम वन गमन पथ को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2007 में शिवराज ने प्रोजेक्ट का सपना देखा था। लेकिन 2007 के बाद से बीजेपी सरकार कुछ भी नहीं कर पाई। कमलनाथ सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए राशि दी और कार्य भी प्रारंभ कराया। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्विट्जरलैंड के काले धन से बीजेपी ने हमारी सरकार को गिराया। श्रेय की होड़ लेने के लिए कमलनाथ के इस प्रोजेक्ट को बीजेपी ने आगे बढ़ने नहीं दिया। 

मदरसों में राम जप की अपील पर सियासी घमासान: कांग्रेस बोली- मुस्लिमों पर धर्म थोपने की साजिश कर रहा RSS, बीजेपी ने कहा- भाग जगाने हैं तो राम नाम जपो

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि नई सरकार को लोकसभा चुनाव में यह प्रोजेक्ट फिर याद आ गया है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में फिर की दिखावे की बैठक की गई। 22 जनवरी के बाद भगवान के नाम पर शुरू की गई नई दुकान बंद हो जाएगी। धर्म के नाम पर नई दुकान चालू करना बीजेपी की मजबूरी है। 

मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने प्रोजेक्ट को पूरा किया। निष्ठाएं और आस्थाएं के लिए सरकार कैसे काम करती है यह बीजेपी को कांग्रेस से सीखना चाहिए। हम ईश्वर को नीलाम नहीं..कांग्रेस संस्कार बनाती है..और बीजेपी राम के नाम पर सरकार। 

बीजेपी का पलटवार  

वहीं कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी मीडियाप्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि राम के नाम से कांग्रेस को एलर्जी है। राम मंदिर की तारीख पूछने वाले पहले बीजेपी सरकार का काम देख लें। अयोध्या में मंदिर भी बना और प्रदेश में राम वन पथ गमन प्रोजेक्ट भी जल्द पूरा होगा। कांग्रेस को मस्जिद की पीड़ा है, निरंतर कोई ना कोई राम के नाम पर बखेड़ा करना चाहती है। हम जल्द राम पथ गमन की तारीख भी बताएंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-