अब लगी दिल्ली दौड़

प्रदेश में उपचुनावों को छोड़कर बड़ा चुनावी दौर निकल चुका है। उधर, कई नेता राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सपने संजोए बैठे हैं। बताया जा रहा है कि एक माह के अंदर राजनीतिक नियुक्तियां होनी है। सरकार की अंदर की भी तैयारी जारी हैं। लिहाजा अब दिग्गज अपनों को आयोग, प्राधिकरण, निगम मंडल में सेट करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। कुछ नेताओं की तो दिल्ली दौड़ भी शुरू हो गई है। मालवा और ग्वालियर चंबल के नेताओं का पूरा जोर दिखाई दे रहा है। खास बात यह है कि प्रदेश संगठन के सामने सिर्फ मंशा जाहिर की गई। जोर दिल्ली में लगाया जा रहा है।

मंत्री जी के रिश्तेदार

पहली बार के एक मंत्री जी और उनके रिश्तेदार। रिश्तेदार भी ऐसे कि सरकार ही उनके बलबूते पर चल रही हो। मंत्री के दम पर दमदारी की यह रिश्तेदारी भी उनके ससुराल पक्ष की है। वैसे तो माननीय के रिश्तेदारों के कई किस्से चंद माह में सामने आ चुके हैं। लेकिन, ताजा मामला गोदामों पर हुए गेहूं खराबी से जुड़ा है। इसके अलावा तालाब में ही फलस बीज का कारनामा भी साहब कर चुके हैं। खैर…इसमें भी दोमत नहीं कि मंत्री जी भी अपने ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों से विशेष प्रेम भी करते हैं। सरकार की कार्रवाई के निर्देश को लेकर पूरी ताकत भी लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: प्रदेश कार्यालय है न…कांग्रेसियों की रहने लगी मोबाइल पर नजर…’ठेके’ के चक्कर में लग गया बोर्ड…क्लीनचीट देने पर नाराज हुए अध्यक्ष जी…मंत्री जी का बंगला और ‘शौक’ अपना-अपना…

साहब की मेहरबानी से नई कार

मंत्रालय में इन दिनों एक अफसर और एक अधीनस्थ को लेकर चर्चाओं का माहौल है। दरअसल, अधीनस्थ साहिबा को साहब ने नई कार से नवाजा। मौखिक आदेश पर ही अच्छी जिम्मेदारी भी दिलाई। दरअसल, माहौल इसलिए भी गर्म क्यों कि मोहतरमा लिपिक वर्ग से हैं और साहब प्रदेश के वरिष्ठ अफसर। कहते हैं उम्र बड़ी होने से क्या दिल बड़ा होना चाहिए। साहब ने भी बड़ा दिल कार नई एसयूवी का तोहफा दिया। वैसे चर्चा यह भी है मैडम ने एक प्लाट भी खरीदा है। अब इन्हें कौन समझाए कि प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति के मामलों पर एजेंसी की खास नजर है।

POWER GOSSIP
POWER GOSSIP

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m