शब्बीर अहमद/राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Sadhvi Pragya Thakur) ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिससे बवाल खड़ा हो सकता है। भोपाल में सबसे ज्यादा मस्जिद होने पर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि यहां वैध मस्जिद (mosque) कम और अवैध मस्जिद ज्यादा है। मैं अपने क्षेत्र में आने वाले अवैध मस्जिद निर्माण की जानकारी लूंगी। अपने तरीके से देखूंगी, फिर निर्णय लूंगी, फिर कुछ करुंगी।
CM शिवराज के सख्त तेवर: राजपुर SDM को हटाने के दिए निर्देश, शिकायत मिलने पर एक्शन
यूपी एनकाउंटर पर कही ये बात
उमेश पाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के एनकाउंटर को लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि गुंडों का जो भी हर्ष हो रहा है वह कानूनी तौर पर हो रहा है, गैरकानूनी काम करने वालों का यही हश्र होता है। यूपी में पहले की सरकार अपना स्वार्थ देखती थीं।
वहीं नेता प्रतिपक्ष के बागेश्वर धाम को लेकर दिए बयान पर भोपाल सांसद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह में विवेक नहीं है। जो लोग हिंदुत्व की परंपरा को नहीं मानते, वो लोग हमेशा विरोध करते हैं, वह ऐसा ही कहेंगे। दरअसल, गोविंद सिंह ने बागेश्वर धाम को राजनीतिक धाम बताते हुए कहा था कि बागेश्वर धाम भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक