समीर शेख, बड़वानी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर इंदौर कमिश्नर ने बड़वानी के राजपुर एसडीएम (SDM) वीरसिंह चौहान को हटा दिया है। उन्हें कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ किया गया है। दरअसल, गुरुवार को बड़वानी जिले के निवाली में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करने सीएम शिवराज आए थे, इस दौरान शिकायत मिलने पर सीएम ने एसडीएम को हटाने के निर्देश दिए थे.

MP: संघ के फीडबैक के बाद CM शिवराज ने कल बुलाई मंत्रियों की बैठक, बीजेपी दफ्तर में होगी मीटिंग

बड़वानी जिले के निवाली में आज लाड़ली बहना महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां सीएम शिवराज पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आए, उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला. महिलाओं के लिए गायक बने शिवराज ने मंच से ‘फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों ने मेरी बहना है’ गाना गाया. स्टेज पर चहलकदमी करते हुए भाषण दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करके मेरा जीवन सफल हो गया. बेटियों को कोख में मारे जाने की बात पर तंज कसते हुए कहा कि अगर बेटियों को मारोगे तो बहुए कहां से लाओगे.

मंत्री प्रेम सिंह पटेल की फिसली जुबान: ‘लाडली बहनों’ से कहा- आपको जिंदगी भर हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपए

सीएम ने लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर लाडली बहना योजना तक की जानकारी दी. वृद्धा पेंशन की भी जानकारी दी. वही नई शराब नीति में आहाते बंद किए जाने का भी जिक्र किया. जिले के प्रत्येक नगर परिषद को दो करोड़ रुपए देने और निवासी- पानसेमल क्षेत्र में नर्मदा जल के लिए सर्वे सहित कई सौगातें दी. मुख्यमंत्री ने 371 करोड़ 25 लाख रूपये के कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया. इसमें 221 करोड़ 72 लाख रूपये के 9 कार्यों का भूमि-पूजन और 149 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत के 5 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजना में हितलाभ वितरण भी किया.

लाडली बहना महासम्मेलन में CM शिवराज ने गाया गाना: बड़वानी जिले को 371 करोड़ की दी सौगात, निवाली और पानसेमल ब्लॉक में नर्मदा जल के लिए होगा सर्वे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus