कोरोना काल में मनमानी करने वाले निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी है.सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने  जांच के लिए कमेटी का गठित कर दिया है कमेटी 4 बिन्दुओं पर जांच कर रिपोर्ट देंगी.

शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना काल में अभिभावकों से मनमानी फीस वसूलने की शिकायत पर सीबीएसई (Central Board of Secondary Education ) से संबंधित निजी स्कूलों की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने कमेटी गठित कर दी है. कमेटी संबंधित स्कूलों की जांच कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपगी. भोपाल सांसद ने डीईओ को पत्र लिखकर जांच करवाने की मांग की थी.

कमेटी सीबीएसई से संबंधित निजी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जा रही है या नहीं. स्कूल में छात्र शिक्षक अनुपात संख्या शासन के नियम अनुसार है या नहीं.  छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए व्यवस्था है कि नहीं. इसके साथ ही कोरोना काल में शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूलों ने फीस ली या मनमानी वसूली की. इन सभी बिंदुओं की जांच करेगी.

इन चार बिंदुओं पर होगी जांच

1.स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को एन.सी.ई.आर.टी पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जा रही या नहीं.

2.स्कूल में छात्र शिक्षक अनुपात संख्या शासन के नियम अनुसार है या नहीं ?

3.स्कूल में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था छात्रों को प्रदान की जा रही हैं ?

4.कोरोना काल में अभिभावकों से दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूलों ने फीस ली या मनमानी वसूली की ?

दरअसल, भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को ज्यादा फीस लेने, बार-बार सिलेबस बदलने के साथ अन्य अनिमितताओं की शिकायत मिली थी. सांसद ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर इन बिंदुओं की जांच कराने की बात कही थी. इसके बाद डीईओ ने कमेटी का गठन किया है. कमेटी जल्द ही जांच कर इसकी रिपोर्ट सांसद को देगी. उसके बाद सांसद राज्य सरकार , CBSE बोर्ड और केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन को रिपोर्ट सौपेंगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus