शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से घबराए छात्र ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में उतर आए हैं. भोपाल के महारानी लक्ष्मी महाविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया और ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की.  स्टूडेंट्स का कहना है कि प्रदेश में फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. यदि हमें कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. 

एमपी में कोरोना LIVE: सागर में युवक की मौत, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 3639 कोरोना मरीज, ग्वालियर में मिला ओमिक्रॉन संक्रमित डीआरडीई वैज्ञानिक

विरोध प्रदर्शन में बच्चे के साथ एक महिला भी हाथ में मार्मिक पोस्टर लेकर पहुंचीं. पोस्टर पर लिखा था कि ‘यदि हमें कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. छात्रों का कहना है कि प्रदेश में तीसरी लहर आ गई है. जो भी एग्जाम हो उसको ऑनलाइन किया जाए. उनका कहना है कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सभी स्टूडेंट्स चिंतित हैं. ऐसे समय में ऑफलाइन एग्जाम लिया जाता है और किसी छात्र के साथ कुछ अनहोनी हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.

बता दें कि एमपी में कोरोना संक्रमण बेलगाम हो गया है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महाब्लास्ट हुआ है. एमपी में पिछले 24 घंटे में 3639 कोरोना मरीज मिले हैं. यह इस सीजन का एक दिन में मिलने वाली सबसे अधिक संख्या है. प्रदेश में करीब आठ महीने बाद 3500 से अधिक मरीज मिले हैं. प्रदेश में कई स्टूडेंट्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. सरकार ने अभी तक स्कूल कॉलेजों को बंद नहीं किया है.

सरकार ऑनलाइन एग्जाम करने के पक्ष में नहीं है. हाल ही में सीएम ने कहा था कि ऑनलाइन क्लास से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. लेकिन, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने छात्रों को चिंता में डाल दिया है. उनका कहना है कि कोविड के केस बढ़ रहे हैं ऐसी स्थिति में ऑनलाइन एग्जाम करना चाहिए.