शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में तेज धूप से लोग परेशान हैं। जबलपुर, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित कई जिलों में चटक धूप रही। मंगलवार को प्रदेश कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो कल मानसून स्ट्रांग सिस्टम एक्टिवेट होगा।

साेमवार को नर्मदापुरम, शिवपुरी, मंडला, रीवा, सतना और सिवनी में बारिश हुई। मौसम विभाग ने कल मुरैना, दतिया, सागर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, बुरहानपुर में बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है।

मुरैना, दतिया, सागर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट और बुरहानपुर भारी बारिश के आसार हैं। जबिक शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में मध्यम बारिश की आशंका जताई जा रही है।

हल्की बारिश की संभावना

भोपाल, विदिशा, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना ,दमोह, अनूपपुर, सिंगरौली ,बड़वानी, खरगोन ,बैतूल, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, ओरछा, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, मैहर, सीधी, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, रतलाम, सीहोर, खंडवा और हरदा में हल्की बारिश हो सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m