शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन (congress performance) करने जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भोपाल (Bhopal) के जवाहर चौक पहुंचना शुरू हो गया है। जहां से सभी कार्यकर्ता राजभवन की तरफ जाएंगे। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ी गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

दरअसल, सरकार की जन विरोधी नीतियों, किसान, युवा, बेरोजगारी, अदाणी के मुद्दे पर कांग्रेस राजभवन का घेराव (Raj Bhavan siege) करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के नेतृत्व में घेराव के लिए निकलेंगे। इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे है। सबसे पहले कमलनाथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे फिर घेराव के लिये निकलेंगे।

MP विधानसभा का बजट सत्रः सदन में 37 फीसदी ओबीसी आरक्षण की गूंज, मंत्री पटेल बोले- हाईकोर्ट में रोक नहीं वहां 27% आरक्षण

इस प्रदर्शन का नाम ‘राजभवन का घेराव विशाल मार्च’ दिया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता जवाहर चौक से राजभवन की तरफ कूच करेंगे। वहीं इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी कड़े बंदोबस्त किये है। कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोकने की तैयारी है।

BBC Documentary: विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पर CM शिवराज बोले- वैश्विक स्तर पर भारत की छवि धूमिल करने का प्रयास, इसलिए कार्रवाई बहुत जरूरी

बता दें कि राजभवन घेराव की परमिशन नहीं मिली है, क्योंकि विधानसभा की कार्यवाही के चलते वहां धारा 144 लागू है। इस दौरान धरना-प्रदर्शन, जुलूस और घेराव की अनुमति नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus