अजय शर्मा,भोपाल। इंटरनेशनल एयरपोर्ट का तमगा मिलने के बाद भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट सिर्फ नाम का इंटरनेशनल एयरपोर्ट रह गया है. 11 साल पहले राजा भोज एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिला था, लेकिन मजे की बात यह है कि इंटरनेशनल स्तर की यहां से एक भी फ्लाइट नहीं है. घरेलू उड़ानें भी महज उंगलियों पर गिने जाने वाली 12 उड़ानें हैं. बीते 2 महीनों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो अभी तक पांच उड़ानें बंद हो चुकी है. 26 सितंबर को तो पहली बार एक साथ तीन उड़ानें बंद कर दी गई. तमाम बातों के सामने आने के बाद एयरपोर्ट के इंटरनेशनल होने पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं.

यहां की डिमांड सबसे ज्यादा

भोपाल में सबसे ज्यादा लखनऊ, कोलकाता, पुणे और गोवा के लिए फ्लाइट की डिमांड है, लेकिन विमानन कंपनी यहां के लिए फ्लाइट ही शुरू नहीं कर पा रही. खास बात यह है कि कंपनियां  मौजूदा उड़ानों में यात्रियों की सुविधाओं का भी ध्यान नहीं रखती है. जैसे कई उड़ानें सेम-डे में अप डाउन नहीं करती इसके चलते यात्री जैसे तैसे एक तरफ तो हवाई यात्रा कर लेता हैं, लेकिन उसी दिन वापसी के लिये उसे दूसरी व्यवस्था करनी पड़ती है.

‘महाकाल लोक’ होगा महाकाल कॉरिडोर का नाम: उज्जैन में बाबा महाकाल की अध्यक्षता में हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

कंपनियों के पास विमान नहीं

यात्रियों को सुविधा नहीं दे पाने के चलते कंपनियों की भी कुछ अपनी मजबूरिया सामने आई है.  जिसमें विमानों की कमी से लेकर पायलट की कमी तो शामिल है. जिसके चलते ये कंपनियां उड़ानें बंद करने पर आमादा है. वही एक तर्क ये भी निकलकर सामने आया है कि 72 सीटर प्लेन में कई बार महज इक्का दुक्का यात्री ही मिल रहे हैं जिसके चलते ये परेशानी बढ़ रही है. वही एयरपोर्ट डायरेक्टर राम जी अवस्थी की माने तो फलाइट बंद होने के बचे यात्रियों की ही कमी नहीं है. उसके पीछे और भी कई कारण है जिन पर काम करने की जरूरत है.

BIG NEWS: PFI का मिला पाकिस्तान कनेक्शन, आरोपी अब्दुल खालिद के फोन में मिले 50 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबर

यहां के लिए सर्वे

राजा भोज एयरपोर्ट से दुबई और सिंगापुर के लिए उड़ानें संचालित करने को लेकर भी 3 साल पहले सर्वे हुआ. भोपाल से दुबई और सिंगापुर की सीधी उड़ान शुरू करने के लिए कई बार कंपनी द्वारा सर्वे किया जा चुका है, लेकिन सर्वे का परिणाम सकारात्मक नहीं रहा. इसलिए उड़ाने शुरू नहीं की जा सकी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus