शब्बीर अहमद,भोपाल/प्रदीप मालवीय,उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की अध्यक्षता में शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में बाबा महाकाल की फोटो लगाई गई. महाकाल कॉरिडोर का नाम महाकाल लोक के नाम से जाना जाएगा. सीएम शिवराज ने ऐलान किया है. उज्जैन में हवाई पट्टी का विस्तार कर एयरपोर्ट बनाया जाएगा. आज कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम शिवराज ने कहा कि महाकाल कॉरिडोर का नाम महाकाल लोक होगा. उन्होंने कहा कि ये हम सबके लिए ऐतिहासिक पल है. जो सपना हमने देखा था आज पूरा हुआ. 2017 में महाकाल कॉरिडोर बनाने का फैसला लिया गया था. महाकाल कॉरिडोर बनाने के लिए जनता से लेकर सभी से चर्चा की गई. पहला चरण का काम 351 करोड़ में पूरा हुआ. उज्जैन की कैबिनेट बैठक महाकाल बाबा के आशीर्वाद और उनके सानिध्य में हो रहा है.

MP VIRAL VIDEO: 3 घंटे चालू रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा शव, ऊपर से लगातार गुजरती रही ट्रेनें, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

शिवराज कैबिनेट के फैसले

कैबिनेट की बैठक के बाद नरोत्तम मिश्रा ने फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के आशिर्वाद से आज बैठक हुई. सबसे पहला फैसला महाकाल कॉरिडोर को लेकर लिया गया. महाकाल कॉरिडोर का नाम महाकाल लोक होगा. हवाई पट्टी फिलहाल 1070 मीटर की है. 79 करोड़ रुपए का बजट हवाई पट्टी के लिए तय किया है. महाकाल यहां के राजा हम उनके सेवक है.

MP: फोन पर बात कर रहे ड्राइवर ने स्कूली बस पलटाया, 1 बच्चे की मौत, 38 छात्र-छात्राएं जख्मी, परिवहन मंत्री ने मुआवजे का किया ऐलान

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 36 नए पद उज्जैन में बैंड के लिए स्वीकृत किए गए है. महाकाल लोक के विस्तार के लिए 2017 में प्रस्ताव पास हुआ था. 2018 में टेंडर बुलाए गये थे. इसके बाद कांग्रेस सरकार आई, तो ठंडे बस्ते में ये प्रोजेक्ट चला गया. उसके बाद फिर से सीएम शिवराज बने आज सपना साकार हुआ है. पर्यटन के क्षेत्र में 8 पुरुस्कार मिले.

मुख्यमंत्री उद्गम क्रांति योजना में संशोधन हुआ है. आयु 40 से बढ़ाकर 45 की गई है. रोज़गार स्वरोज़गार को लेकर भी संशोधन हुए है. जल जीवन मिशन में 22 ज़िलों में 9 हज़ार गाँव की 23 नलजल समूह योजना, जिसकी राशि 17 हज़ार करोड़ रु है की स्वीकृत की गई. गांव में पानी देने की ये योजना है. प्रदेश अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. योजना में 50% राशि केंद्र और 50 % राशि राज्य की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus