शब्बीर अहमद, भोपाल/ न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बिजली विभाग के रिटायर्ड क्लर्क सतीश मोहेटकर के ब्लाइंड मर्डर (Retired clerk Satish Mohetkar murder) का खुलासा हो गया है। रिटायर्ड क्लर्क की हत्या एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर की है। पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को हिरासत में लिया है।
पहले जानते है क्या है पूरा मामला
दरअसल, भोपाल के पिपलानी थाना (Piplani Police Station) क्षेत्र के भेल नगर स्थित घर में रिटायर्ड क्लर्क सतीश मोहेटकर अकेले थे। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। कल सतीश मोहेटकर (Satish Mohetkar) की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
मां-बेटी ने की हत्या
बुजुर्ग के घर आने वाली महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, महिला से बुजुर्ग के अवैध संबंध थे। महिला बुजुर्ग से आए दिन पैसा लेती थी। कल भी महिला अपनी बेटी के साथ रिटायर्ड क्लर्क से और पैसे मांगने गई थी। पैसे न देने पर अपनी 16 साल की बेटी के साथ मिल कर महिला ने उसकी हत्या कर दी। और पुलिस को गुमराह करने के लिए हाथ पैर बांधकर भाग गईं। लेकिन पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी मां-बेटी को हिरासत में ले लिया।
शराब का पैसा मांगने पर महिला की हत्या
इधर, अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में शराब का पैसा मांगने पर पड़ोसी ने अपने एक मूक बधिर साथी के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले तो महिला के साड़ी से गला घोंटा, फिर जब वह नहीं मरी तो कुल्हाड़ी से हमलाकर फरार हो गए। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रहरी को चमका देकर कार्रवाई: लोकायुक्त ने सहायक जेल अधीक्षक को 20 हजार घूस लेते किया ट्रैप
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के वार्ड क्र 05 न्यू डोला निवासी शांति बाई की उसके ही घर में 9 जनवरी को संदिग्ध अवस्था में शव मिला था, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले थे। जिससे रामनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी तो पता लगा कि पड़ोस में रहने वाला सुरेश कोल घटना के बाद से लापता है। इसके बाद पुलिस ने सुरेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि अपने मूकबधिर साथी राकेश कोल के साथ शांति के घर शराब पीने गया था, जहां शराब के पैसों को लेकर महिला से उनका विवाद हो गया और दोनों ने उसकी हत्या कर दी।
Sharad Yadav: आज भोपाल आएगा पार्थिव शरीर, शनिवार को पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक