शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल (BHOPAL) के पिपलानी इलाके में स्थित फेड गोल्ड लोन बैंक में हुई लूट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस लूट की साजिश बंगाल और पटना की जेल में रची गई थी। आरोपियों ने 4 लोगों की टीम बनाकर लूट करने के लिए भोपाल भेजा था। पुलिस ने बिहार से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 3 फरार फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लापरवाही पड़ेगी भारी: ऐसे अधिकारियों का रुकेगा वेतन, समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने दिए निर्देश

दरअसल, 5 अप्रैल को भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में स्थित फेड गोल्ड लोन बैंक में लूट की कोशिश हुई थी। हथियारों से लेस चार आरोपियों ने गार्ड और कुछ कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की कोशिश की थी। हालांकि बैंक मैनेजर की सतर्कता से आरोपी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए थे। मैनेजर ने समय रहते साइरन बजा दिया था और बदमाश बाइक से फरार हो गए। आरोपी सोने की चैन के बदले लोन लेने के बहाने बैंक में गए थे। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

जेल में रची गई थी बैंक लूट की साजिश

पुलिस ने बताया कि पटना जेल में बंद सनी सिंह और बंगाल जेल में बंद मास्टरमाइंड निरंतक ने लूट की साजिश रची थी।आरोपियों ने 4 लोगों की टीम बनाकर उन्हें लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए भोपाल भेजा था। 5 पिस्टल और 9 मैग्जिन लेकर 15 दिन पहले लूट की वारदात को अंजाम देने आरोपी पहुंचे थे और सीहोर के हरी बाजार में कमरा किराए से लेकर पहले रैकी की थी।

समलैंगिक विवाह का संत समाज ने किया विरोध: जगद्गुरु राघव देवाचार्य बोले- पश्चिमी सभ्यता नहीं की जाएगी बर्दाश्त

1 महीने पहले मोबाइल बंद कर लेते थे आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी इतने शातिर हैं कि वारदात को अंजाम देने से 1 महीने पहले मोबाइल बंद कर लेते थे, ताकि पुलिस नंबर ट्रैस ना कर पाए। इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने यही जुगाड़ को अपनाया था। आरोपियों ने 15 दिन पहले रेकी की। आरोपी राजा कुमार ने इस बैंक की रेकी की थी। मेन सड़क पर ही बैंक होने के कारण वारदात को अंजाम दिया था।

यात्री बस में सोने की तस्करी: पुलिस ने 670 ग्राम गोल्ड किया जब्त, ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू   

क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार से आरोपी राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके तीन साथी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ठेकेदार की दादागिरी!,Video: पिक एंड ड्रॉप एरिया में भी कर रहे वसूली, कांग्रेस नेताओं ने रेलवे अधिकारियों से की शिकायत, मुंह काला करने की दी चेतावनी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus