शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल (BHOPAL) के पिपलानी इलाके में स्थित फेड गोल्ड लोन बैंक में हुई लूट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस लूट की साजिश बंगाल और पटना की जेल में रची गई थी। आरोपियों ने 4 लोगों की टीम बनाकर लूट करने के लिए भोपाल भेजा था। पुलिस ने बिहार से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 3 फरार फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
दरअसल, 5 अप्रैल को भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में स्थित फेड गोल्ड लोन बैंक में लूट की कोशिश हुई थी। हथियारों से लेस चार आरोपियों ने गार्ड और कुछ कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की कोशिश की थी। हालांकि बैंक मैनेजर की सतर्कता से आरोपी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए थे। मैनेजर ने समय रहते साइरन बजा दिया था और बदमाश बाइक से फरार हो गए। आरोपी सोने की चैन के बदले लोन लेने के बहाने बैंक में गए थे। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
जेल में रची गई थी बैंक लूट की साजिश
पुलिस ने बताया कि पटना जेल में बंद सनी सिंह और बंगाल जेल में बंद मास्टरमाइंड निरंतक ने लूट की साजिश रची थी।आरोपियों ने 4 लोगों की टीम बनाकर उन्हें लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए भोपाल भेजा था। 5 पिस्टल और 9 मैग्जिन लेकर 15 दिन पहले लूट की वारदात को अंजाम देने आरोपी पहुंचे थे और सीहोर के हरी बाजार में कमरा किराए से लेकर पहले रैकी की थी।
1 महीने पहले मोबाइल बंद कर लेते थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी इतने शातिर हैं कि वारदात को अंजाम देने से 1 महीने पहले मोबाइल बंद कर लेते थे, ताकि पुलिस नंबर ट्रैस ना कर पाए। इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने यही जुगाड़ को अपनाया था। आरोपियों ने 15 दिन पहले रेकी की। आरोपी राजा कुमार ने इस बैंक की रेकी की थी। मेन सड़क पर ही बैंक होने के कारण वारदात को अंजाम दिया था।
क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार से आरोपी राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके तीन साथी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक