शब्बीर अहमद, भोपाल। पहले से ही महंगाई की जबरदस्त मार झेल रही आम जनता को फिर डबल झटका लगा है। अमूल के बाद सांची ने 2 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। जिससे अब 1 लीटर दूध का पैकेट 57 की जगह 59 रुपए का मिलेगा।

मार्मिक VIDEO: गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, गर्भवती महिला को इस तरह अस्पताल ले गए ग्रामीण

दरअसल, कल ही देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद आज मध्यप्रदेश की सांची डेयरी ने दूध के दामों में इजाफा किया है। सांची ने 2 रुपए प्रति लीटर दूध की कीमत में बढ़ोतरी की है।

MP की नाकाम पुलिस का कारनामा: हत्या की गुत्थी सुलझाने बाबा के पास ASI ने लगाई अर्जी, मृतिका के चाचा को बना दिया आरोपी, SP ने किया सस्पेंड, थाना प्रभारी लाइन अटैच

बता दें कि इससे पहले मार्च में सांची ने दूध के दाम में 2 रुपये से 5 रुपये तक बढ़ाए थे। तब 53 रुपये में मिलने वाला एक लीटर का पैकेट 57 रुपए का हो गया था। पांच महीने बाद फिर सांची ने आम आदमी को झटका दिया है। लोगों का कहना है कि दूध रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीज है। ऐसे में दूध के दाम बढ़ने से घर का बजट बिगड़ेगा।

सेल्फी के चक्कर में गई जान: दोस्तों के साथ छात्रा ले रही थी सेल्फी, पैर फिसलने से झरने में गिरी, मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus