शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां स्कूल वैन के ड्राइवर ने 16 साल की छात्रा से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

ऑनलाइन गेम को लेकर विवाद: बदला लेने की सनक में युवक ने फूंक दी फौजी की कार, आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने डेढ़ महीने बाद नाबालिग छात्रा को अहिरपुरा जहाँगीराबाद से बरामद किया है। आरोपी ने छात्रा को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ मंडीदीप ले गया और फिर दुष्कर्म किया। 26 फरवरी को 10वीं का अंतिम पेपर देने के बाद से छात्रा गायब थी, जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने दर्ज कराई थी। 

SDM बनने का सपना रह गया अधूरा: MPPSC नहीं हुआ क्लियर, महिला ने उठाया खौफनाक कदम

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने नाबालिग छात्रा की खोजबीन शुरू की और अहिरपुरा जहाँगीराबाद से उसे बरामद किया। वहीं आरोपी स्कूल वैन चालाक को भी गिरफ्तार कर बलात्कार पॉक्सो एक्ट की धाराओं में इजाफा करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।     

  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H