राजधानी भोपाल में महिला दिवस पर चयनित महिला शिक्षकों ने बीजेपी ऑफिस के सामने हल्ला-बोल प्रदर्शन किया. चयनित शिक्षकों ने भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया.

शब्बीर अहमद, भोपाल। आज पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. एक तरफ महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है. उनकी बहादुरी का गुणगान किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश की चयनित महिला शिक्षक नियुक्ति पत्र के लिए प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं. राजधानी भोपाल में चयनित महिला शिक्षकों दंडवत करते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बीजेपी कार्यालय पहुंचीं और भीख मांगकर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद यहीं से चेतक ब्रिज स्थित लोक शिक्षण संचालनालय पहुंचीं. यहां भी महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं ने नहीं किसी से भीख मांगते हम अपना अधिकार मांगते के नारे भी लगाए.

https://youtu.be/DyEgGMp36f8

चयनित शिक्षकों का कहना है कि 2018 में भर्ती निकाली गई थी. उसके बाद परीक्षा हुई और हम लोग पात्रता परीक्षा में चयनित भी हुए, लेकिन अब तक भर्ती नहीं हुई है. कुछ की ज्वानिंग हुई है भी, लेकिन उसमें भी बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है. तीन साल से शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं. वर्ष 2013 के बाद विभाग ने शिक्षकों की भर्ती नहीं की है. लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझने के करीब आठ साल बाद सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का आयोजन किया था.

महिलाओं ने अपने हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि स्कूल शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार ने दिसंबर 2021 में आश्वासन दिया था कि जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी, लेकिन चार-पांच माह बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी गई. शिक्षकों का यह भी कहना है हम इससे पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus