अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही दल-बदल का खेल शुरू हो गया है. बीजेपी को कटनी जिले में एक साथ दो और झटके लगे हैं. भाजपा छोड़ने के बाद कटनी पिछड़ा वर्ग के नेता शंकर महतो और विजयराघवगढ़ के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में सदस्यता दिलाई गई. इससे पहले बीजेपी नेता दीपक जोशी, यादवेंद्र सिंह, बैजनाथ यादव पिछले भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.
बीजेपी अपनी मूल विचारधारा से हटी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर- ध्रुव प्रताप सिंह
कांग्रेस में शामिल होने के बाद ध्रुव प्रताप सिंह ने कहा मैंने 17 जून को बीजेपी से इस्तीफा दिया था. कमलनाथ, दिग्विजय और नेता प्रतिपक्ष को कांग्रेस में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए कदम से कदम मिलाकर काम करूंगा. पिछले 5 सालों से मैं देख रहा था बीजेपी अपनी मूल विचारधारा से हट चुकी है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. कोई कुछ नहीं करता है. ये सब किसी पार्टी के लिए ठीक नहीं है. विजयराघवगढ़ के विधायक दुर्योधन के पात्र हैं. ऐसे दुर्योधन हर जिले में है.
कांग्रेस के साथ कंधा से कंधा मिला कर चलेंगे- शंकर महतो
शंकर महतो ने कहा कि मैंने भी आज बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. कांग्रेस की कार्यप्रणाली के साथ कंधा से कंधा मिला कर चलेंगे. प्रदेश की जनता व्यथित है. मैं बीजेपी के कई पदों पर रहा हूं. आज किसान लूट रहा, हमारे अधिकारों को छीना जा रहा है. पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म किया गया. कमलनाथ ने 27% आरक्षण दिया था.
नेताओं ने सच्चाई का साथ दिया और प्रदेश के हाल बता दिए- कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि इन दोनों नेताओं ने सच्चाई का साथ दिया है. दोनों नेताओं ने खुद प्रदेश के हाल बता दिए. आज प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है. भाजपा की सरकार को विदा करेंगे. मैं विदा नहीं करूंगा, बीजेपी को जनता विदा करेगी. आखिरी 5 महीने में बहनें, किसान और कर्मचारी याद आ रहे हैं. 18 साल में क्यों याद नहीं आई. अगले 5 महीने में देखिएगा कैसे काम करती है. घोषणा की मशीन और झूठ की मशीन है.
वीडी शर्मा बोले- हमने सबको सम्मान दिया
ध्रुव प्रताप के कांग्रेस में शामिल होने को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने सबको सम्मान दिया. मैं सबका सम्मान करता हूँ. भारतीय जनता पार्टी चाहे ध्रुवप्रताप सिंह हो या कोई और हो सबको सम्मान दिया है. वो दो बार अध्यक्ष रहे है. विधायक रहे और मंत्री का दर्जा रहा है. अब उनके मन में जो भी आया हो. किसी ने कहा था कि वीडी शर्मा ने अपशब्द कहे हैं. जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं खुले मन के साथ कह रहा हूं. आप कैसे विश्वास कर सकते हैं कि मैं किसी को अपशब्द कह सकता हूँ. ये सब दिख रहा है और अब राजनीति शुरू हो चुकी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तस्वीर
इससे पहले सोशल मीडिया में बीजेपी नेता शंकर महतो की दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के साथ एक तस्वीर भी वायरल हुई थी. जिससे शंकर महतो के जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगने लगे. शंकर महतो ने बीजेपी का दामन छोड़कर जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि कर दी थी. उन्होंने बीजेपी के बड़े नेताओं पर उनकी उपेक्षा कर दरकिनार किए जाने का आरोप भी लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं कि इससे ज्यादा दुर्गति मैंने कभी नहीं देखी है.
शंकर महतो जिले के वजनदार नेता
बता दें कि शंकर महतो कटनी जिले में बहोरीबंद विधानसभा के प्रभावशाली और वजनदार नेता माने जाते हैं. जो लोधी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल के करीबियों में इनकी गिनती होती है. शंकर महतो बहोरीबंद जनपद पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा वे पूर्व मंडल अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष भी रहे हैं. क्षेत्र में उनकी पिछड़े वर्ग में अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है. जिससे निश्चित ही आने वाले चुनाव में बीजेपी को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक