शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ आने पर जिस तरह सांप, बंदर और मेंढक एक पेड़ पर चढ़ जाते हैं, वैसी ही हालत विपक्ष की है। उन्होंने यह भी कहा कि पटना में सारे विपक्षी इकट्ठा हुए। वहां भी विपक्षी एकता नहीं बल्कि उनका मुख्य मुद्दा राहुल गांधी की शादी रहा। वहीं अब इस पर कमलनाथ ने भी सीएम शिवराज पर पलटवार किया है।

ग्वालियर पहुंचे CM शिवराज ने सौगातों की दी जानकारीः विपक्षी दलों की बिहार बैठक पर बोले- मोदी रूपी बाढ़ से बचने सभी एक पेड़ पर जा बैठे, सांसद मनोज तिवारी ने बैठक को बताया सिर्फ फोटो सेशन

शिवराज ने शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी: कमलनाथ

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज पर पलटवार करते हुए कहा कि  शिवराज जी, आज आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी। आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा। पिछले कई दिन से आप रह-रह कर अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है। आप जब हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का कंठहार समझेगी। जब आप हमें बंदर कहेंगे तो जनता हमें भगवान राम की वह वानर सेना समझेगी जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी। आप गाली-गलौज करते रहिए लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको सद्बुद्धि और सहिष्णुता दे।

MP कांग्रेस भ्रष्टाचार में गर्दन तक डूबी है: इसलिए उसके खिलाफ लड़ने में कांग्रेसियों की हिम्मत नहीं- केंद्रीय मंत्री कुलस्ते

शिवराज ने मेंढक, सांप, बंदर से कर दी तुलना

शिवराज ने विपक्ष के नेताओं की बैठक की तुलना जानवरों से कर दी। उन्होंने कहा कि जब भारी बाढ़ आती है तो अपनी जान बचाने के लिए कई जीव जंतु एक पेड़ पर बैठ जाते हैं। एक ही पेड़ पर आप देखेंगे मेंढक भी है, सांप भी है, बंदर भी है क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थन और लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि सब एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मोदी जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। दरअसल पटना में शुक्रवार को 15 से अधिक विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने बैठक की। मुख्य मुद्दा था अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाकर चुनाव लड़ना। इसी बात पर शिवराज ने विपक्ष पर निशाना साधा है।  

जिस गांव में पीएम मोदी आ रहे, उस पंचायत की कमान महिलाओं के हाथः सरपंच, उपसरपंच समेत 20 में 13 महिला पंच, 200 से ज्यादा बहनें लखपति

मोदी के खिलाफ विपक्ष की एकता पर साधा निशाना

शिवराज ने कहा विपक्ष की एकता का मुझे एक निष्कर्ष लगता है। मैंने तो सुना कि लालू यादव कह रहे हैं कि तुम्हारी मम्मी बहुत शिकायत करती है, कि तुम शादी नहीं कर रहे हो, शादी कर लो दूल्हा बन जाओ बारात में हम आएंगे। वो दूल्हा कौन है, बारात कहां है इसका ठिकाना नहीं है। 

SHIVRAJ-KAMLNATH

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus