अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल के पकरिया गांव में प्रधानमंत्री का 27 जून को आगमन हो रहा है। पकरिया गांव खुद में खास है। खास इसलिए है क्योंकि यहां की महिलाएं महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश कर रही है। जिस गांव में PM मोदी आ रहे उस पंचायत की कमान महिलाओं के हाथ है। सरपंच, उपसरपंच समेत 20 में 13 महिला पंच और 200 से ज्यादा बहनें लखपति है। आजीविका मिशन से संचालित समूहों के जरिए महिलाएं लखपति बन गई हैं। सरपंच, उपसरपंच, 13 महिला पंच व संचालित समूहों की महिलाएं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के साथ तैयारियां कर रही हैं। पीएम मोदी समुदाय के प्रमुख लोगों से व आजीविका मिशन से संचालित समूहों की लखपति बहनों से चर्चा करेंगे।

निमाड़ में पहली बार लगा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबारः बारिश में भी देर रात तक डटे रहे श्रद्धालु, बाबा के कहने पर पुत्र के इलाज के लिए गरीब महिला को सांसद और मंत्री ने दिए पैसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल जिले के लालपुर में सभा के बाद बुढार जनपद पंचायत के पकरिया गांव पहुंचेंगे। पकरिया गांव की आबादी लगभग 5 हजार के आसपास है। इस ग्राम पंचायत में जल्दीटोला, समदाटोला, सरकारी टोला समेत अन्य मोहल्ले आते हैं। गांव में मतदाताओं की संख्या 2250 है। पकरिया ग्राम पंचायत में 20 वार्ड में से 13 पंच पदों पर महिलाएं काबिज हैं। सिर्फ 7 वार्ड पर ही पुरुष पंच हैं । पकरिया ग्राम पंचायत के समदा टोला और सरकारी टोला में रहने वाली 442 महिलाएं आजीविका मिशन के साथ जुड़कर चौका बर्तन के साथ साथ स्वरोजगार भी कर रही है। ग्राम पंचायत में 29 समूहों का गठन किया गया है। इन समूहों के साथ मिलकर काम करने वाली लगभग 200 महिलाएं लखपति बन गई है।

MP में दलितों के घर बुलडोजर पर सियासतः प्रियंका ने सरकार को घेरा, ट्वीट कर साधा निशाना, अगले महीने ग्वालियर दौरा प्रस्तावित

पीएम जिले के लालपुर हवाई अड्डा ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद ग्राम पकरिया के जल्दी टोला में आदिवासी परिवेश में जन जातीय समुदाय के साथ कोदो कुटकी सहित अन्य आदिवासी व्यंजन का लुत्फ उठाएंगे। पीएम के आने को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है। पीएम की सुनने के लिए 1 लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे। पीएम की सुरक्षा के लिए 50 से अधिक आईपीएस अधिकारी तैनात किये जाएंगे। पीएम की सुरक्षा में राज्य के अलावा केंद्र के भी आईपीएस अधिकारी शहडोल पहुंचेंगे। पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी (SPG) आईबी (IB) के अधिकारी कमान संभाले हुए हैं। इसके साथ एमपी पुलिस के 3 हजार से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से शहडोल कलेक्टर वन्दना वैद्य ने ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबद्ध लगाया है इसके साथ ही लालपुर पकरिया क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया है।

सियासतः चुनावी साल में MP कांग्रेस को लगा झटका, डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष ने थामा बीजेपी का दामन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus