अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में माफियाओं के खिलाफ सीएम शिवराज मामा (CM Shivraj mama) का बुलडोजर चलने के बाद भी अवैध गतिविधियों (Illigel activity) पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है। समय समय पर माफियाओं को काले कारनामे सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में जगंलों (Forest) से कीमती इमारती लकड़ी तस्करी का मामला आया है। वन विभाग (Forest departmwnt) ने लकड़ी की तस्करी (timber smuggling) पर बड़ी कार्रवाई की है। तस्कर से इमारती लकड़ी सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र नजीराबाद वन विभाग उड़नदस्ता की टीम ने सागौन से भरी गाड़ी पकड़ी है। पेट्रोलिंग करते समय सागौन से भरा बोलेरो वाहन उड़नदस्ता टीम के हत्थे चढ़ा है। नजीरावाद थाना क्षेत्र से सागौन लकड़ी का अवैध परिवहन हो रहा था। मामले में वन विभाग उड़नदस्ता ने सागौन लकड़ी से भरी बोलेरो वाहन जब्त कर चालक को भी गिरफ्तार किया है। सागौन लकड़ी और वाहन चालक को हिरासत में लेकर डिपो पहुंचाया गया। विभाग के अधिकारी वाहन चालक से पूछताछ कर रहा है। भोपाल वन मंडल लगातार अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई कर रहा है। कार्रवाई नजीराबाद वन नाके पर की गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus