राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) का बड़ा बयान सामने आया है। दमोह स्कूल में हिजाब (Hijab) मामले को लेकर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि धर्म पर चलने वाले शिथिल होते हैं, तब अधर्म बढ़ता है। यही हो रहा है। वह अपने मिशन को लेकर चल रहे हैं। विधर्मी अपना काम कर रहे हैं। विषैली मानसिकता फैला रहे हैं। ऐसे लोगों को धिक्कारती हूं।

दरअसल, सोमवार को सांसद प्रज्ञा सिंह भोपाल (Bhopal) के रविंद्र भवन में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के कार्यक्रम में शामिल हुईं। मीडिया से चर्चा के दौरान दमोह के गंगा जमुना स्कूल (Ganga Jamuna School, Damoh) में बच्चियों को हिजाब पहनाए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा का क्षेत्र देवस्थान माना जाता है। लेकिन वहां पर कुकृत्य कर रहे हैं। अपनी विषैली मानसिकता फैला रहे हैं। मैं ऐसे लोगों को धिक्कारती हूं।

मंदसौर गोलीकांड की 6वीं बरसी कल: कांग्रेस करेगी महासम्मलेन, कमलनाथ किसानों की सभा को करेंगे संबोधित

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हिन्दू बेटियों को मिशन के जरिये षड्यंत्र के तहत बरगलाया जा रहा है। दिल्ली (Delhi) में साक्षी (Sakshi) को मार दिया गया। बेटियों को सचेत होने की जरूरत है। बेटियों का जीवन सुरक्षित नहीं है। हिंदू किसी के खिलाफ कोई षड्यंत्र नहीं करता है। प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों सचेत हैं, ये सुनिश्चित है, उन्हें उचित दंड मिलेगा।

MP BJP के पोस्टर पर बवाल: राष्ट्रीय महामंत्री के कार्यक्रम में सिंधिया और नरेंद्र तोमर की फोटो गायब, कांग्रेस बोली- गुटबाजी चरम पर

वहीं सांसद के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट (Anand Jat) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए साध्वी इस तरह के बयान जारी कर रही हैं। प्रदेश में किसान बेरोजगारी समेत कई तरह के मुद्दे हैं, लेकिन इन मुद्दों से ध्यान भटकाना प्रज्ञा ठाकुर का उद्देश्य है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus