अमृतांशी जोशी, भोपाल। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने धर्मांतरण (Conversion) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा बस्तर (Bastar) जल रहा है, विदेशी धन का उपयोग कर धर्मांतरण किया जा रहा है। जिसे लेकर आदिवासी सड़कों पर हैं। धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के सवाल पर कहा कि वो एक धार्मिक व्यक्ति हैं, उनको हनुमान जी और बालाजी पर विश्वास है।
दरअसल, बीजेपी विधायक (BJP MLA) बृजमोहन अग्रवाल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक (BJP Working Committee Meeting) में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। बैठक को लेकर बृजमोहन ने कहा कि कार्यसमित में आधे से ज्यादा पुराने चेहरे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) जी हमारे साथ के हैं। मैंने अभी कहा कि हमारी राजनैतिक नाल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से जुड़ी हुई हैं, तो एमपी से हमारा नाता कभी खत्म नहीं हो सकता। हम तो यही कामना करते हैं कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ध्रुवतारे की तरह देश में चमकें।
मंत्री कवासी लखमा के बयान पर किया पलटवार
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे धर्मांतरण को रुकवाकर बताएं। पूरा बस्तर जल रहा है। धर्मांतरण को लेकर आदिवासी सड़कों पर हैं। ईसाई मिशनरियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। विदेशी धन का उपयोग करके वहां धर्मांतरण हो रहा है। ये अकेले धर्मांतरण नहीं बल्कि राष्ट्रांतरण हो रहा है। क्योंकि जो लोग धर्म बदलते हैं, वो देश के विरोध में काम करते हैं। छत्तीसगढ़ में डेवलपमेंट (Development) जीरो हो गया है 15 साल में जो विकास काम हुए थे उनका मैंटेनेंस नहीं हो पा रहा है।
धीरेंद्र शास्त्री के सवाल पर कही ये बात
मंत्री अग्रवाल ने कहा धीरेंद्र शास्त्री एक धार्मिक व्यक्ति हैं। उनको हनुमान जी और बालाजी पर विश्वास है। वो उनकी ताकत से लोगों की समस्या का समाधान करते हैं, तो लोगों को क्यों तकलीफ होनी चाहिए। अगर हम ये कहें कि अध्यात्म ही सबसे बड़ी ताकत है। सौ करोड़ से ज्यादा ऐसी आबादी है, जो अध्यात्म के कारण समृद्धि प्राप्त करती है। वेद और शास्त्रों की मान्यताओं के कारण ये सब चल रहा है। कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है तो उसका कोई क्या कर सकता है। उन्होंने कौन सा चमत्कार दिखाया है। पर्चा बनाना कोई चमत्कार थोड़ी है, जो प्रभु कहते हैं वही वो करते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक